
शिक्षा का स्तर सुधारने स्कूलों में 151 अतिथि शिक्षकों की होगी व्यवस्था, विभाग ने मंगाया आवेदन
कोरबा. जिले के प्राथमिक स्कूलों में 50 और पूर्व माध्यमिक स्कूलों में 60 स्कूलों में अलग-अलग विषयों के शिक्षकों को अतिथि शिक्षक के तौर पर रखा जाना है। इसी तरह हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में भी 41 अतिथि शिक्षकों को रखा जाएगा। विभाग ने इसके लिए आवेदन मंगाया है। जिले के स्कूलों में शिक्षकों के पद रिक्त होने की वजह से पिछले कई साल से अंग्रेजी, गणित, भौतिक, रसायन व कामर्स जैसे विषयों में अध्यापन कार्य किसी तरह कराया जा रहा था। हर साल कोर्स पूरा करने से लेकर परिणाम तक इन स्कूलों मेें बच्चों व अभिभावकों में आपाधापी मची रहती थी। हाइस्कूलों व हायरसेकेंडरी स्कूलों के साथ-साथ प्रायमरी और मिडिल स्कूलों की भी वही स्थिति है। जुलाई में विभाग ने 121 पद पर अतिथि शिक्षकोंं के लिए आवेदन मंगाया था। तब शिक्षा मितानों को विभाग ने शासन के आदेश के बाद रखा था।
पिछली बार सैकड़ों लोगों ने आवेदन किया था। विभाग अब रिक्त पड़े कुल 151 अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मंगाया गया है। पूर्व माध्यमिक स्कूलों में अंग्रेजी के 10, गणित के 31, विज्ञान के 19, हाई व हायरसेकेंडरी स्कूलों में अंग्रेजी के 13, गणित के 26, भौतिक के 1 और रसायन विषय के एक अतिथि शिक्षक को रखा जाएगा।
Read More: आक्रोशित मजदूरों ने बैरक में घुसकर ठेका कंपनी के कर्मचारियों को पीटा, बायोमेट्रिक्स हाजिरी मशीन को भी तोड़ा
वेतन मिलेगा 16 हजार, स्थाई नियुक्ति तक करेंगे काम
इन अतिथि शिक्षकों को प्रतिमाह 16हजार वेतन दिया जाएगा। उस पद पर जब तक शासन स्थाई नियुक्ति नहीं कर देता तब तक की अवधि के लिए अतिथि शिक्षक कार्य करेंगे। पहले एक या दो पीरियड के लिए ही अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जा रही थी। लेकिन ऐेसेे में शिक्षक पूरा समय नहीं दे पाते थे। बच्चों को लाभ भी नहीं मिल पाता था। लेकिन अब अतिथि शिक्षक पूरा समय देंगे।
Published on:
22 Oct 2019 07:04 pm

बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
