कोरबा . ऊर्जाधानी से चलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों का परिचालन स्थगित होने के बाद गैर राजनैतिक सर्वदलीय रेलवे एक्शन कमेटी ने मंगलवार की बैठक में आक्रामक निर्णय लिया। पहले तो रेलवे जीएम और डीआरएम का पुतला फूंका गया। इसके बाद कमेटी ने आमराय से बुधवार की सुबह कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया। इस ज्ञापन में अब कलेक्टर को दो दिन के भीतर जनता के पक्ष में निर्णय करवाने का समय दिया जाएगा। बात नहीं बनी तो २७ अपै्रल को मालगाड़ी को रोकने की रणनीति बनाई गई है।
सर्वदलीय एक्शन कमेटी की बैठक जिले के दो विधायक जयसिंह अग्रवाल, श्यामलाल कंवर सहित रामसिंह अग्रवाल, मो. तौफीक शेख, शोभा चन्द्रा, कमलेश यादव शामिल थे। बैठक राजनैतिक, सामाजिक संगठनों के लोगों ने हिस्सा लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी भी बैठक में शामिल हुए। जहां कोरबा की रेल सुविधाओं से जुड़ी मांगों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस बैठक में सामाजिक संगठन भी शामिल हुए। बिना किसी के बुलाए केवल कोरबा में रेलवे की सुविधाओं को बढ़ाने की मांग को लेकर अच्छी-खासी भींड़ तिलक भवन में जुटी। जिले के जागरूक लोगों ने बैठक को साकारात्मक पहल करार दिया।
पूरी तरह से रोकेंगे मालगाड़ी
बैठक में सभी की सहमति से निर्णय लिया गया कि बुधवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दो दिनों का समय दिया जाएगा। ताकि प्रशासन को भी अपने स्तर पर कार्यवाही करने का पर्याप्त समय मिल सके। इन दो दिनों में भी जनता से जुड़ी रेल सुविधाओं का पुन: शुरू नहीं किया गया तो २७ अपै्रल को जिले ट्रेन के जरिए होने वाले कोयले का परिवहन पूरी तरह से रद्द कर दिया जाएगा।