25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहीद जवानों के परिवारों का किया गया सम्मान

शहीद जवानों के परिवार का पुलिस ने सम्मान किया। जवानों की शहादत को याद किया गया।

2 min read
Google source verification
,

शहीद जवानों के परिवारों को सम्मानित करते राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और एसपी संतोष सिंह ,शहीद सोमदत्त के परिवार को तिरंगा झंडा और शहादत का प्रमाण पत्र प्रदान करते बीएसएफ के डीआईजी

इसके लिए पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सम्मान समारोह में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधायक पुरुषोत्तम कंवर और पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह आदि शामिल हुए।


अलग अलग स्थानों पर कोरबा जिले के रहने वाले १२ जवानों ने अपनी शहादत दी है। शनिवार को पुलिस लाइन में कार्यक्रम आयोजित कर शहीद जवानों के परिवार का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में एसपी संतोष सिंह ने अमर शहीदों की शहादत के बारे में लोगों को संक्षिप्त जानकारी दिया। श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर जयसिंह अग्रवाल एवं पुरुषोत्तम कंवर, अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री लितेश सिंह , एसडीओपी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक प्रदीप येरेवार, उप पुलिस अधीक्षक यातायात शिव चरण सिंह परिहार सहित जिले के सभी थाना चौकी प्रभारी और शहीदों के परिवार के सदस्य उपस्थित थे।


शहीद सोमदत्त के परिवार को तिरंगा झंडा और शहादत का प्रमाण पत्र दिया

कोरबा. वर्ष 2005 में जम्मू के सांबा सेक्टर में शहीद हुए सीमा सुरक्षा बल के जवान सोमदत्त शर्मा के परिवार से डीआईजी ने मुलाकात किया। परिवार को शहादत का प्रमाण पत्र और तिरंगा झंडा प्रदान किया।


सीमा सुरक्षा के जवान सोमदत्त शर्मा 22 मई, 1995 को पैरामिलट्री फोर्स में शामिल हुए थे। 18 मार्च 2005 को जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में शहीद हुए थे। 10 वर्ष तक सेना में सेवा देने वाले शहीद सोमदत्त के परिजनों से स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ से पहले सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी देवेंद्र सिंह और अन्य जवानों ने शारदा विहार स्थित आवास पर परिवार से भेंट किया।

परिजनों का हाल-चाल जानने के साथ सोमदत्त की पत्नी प्रभा शर्मा को शहादत का प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज सौंपा। साथ उन्हें तिरंगा ध्वज भेंट किया गया। डीआईजी देवेंद्र सिंह ने बताया कि सभी शहीदों के परिजनों से मुलाकात की जा रही है। हाल में ही सभी शहीदों के मामले में बलिदान प्रमाण पत्र देने की व्यवस्था सरकार की ओर से की गई है। डीआईजी ने जवानों को संदेश दिया कि वे मातृभूमि की रक्षा करने के साथ सुरक्षित अपने घर लौटे। अपने एक पुत्र और माता पिता के साथ कोरबा में निवासरत प्रभा शर्मा ने बताया कि देश के लिए मर मिटने वाले लोग भाग्यशाली होते हैं। उनके पति ने मातृभूमि की सेवा की और आज बीएसएफ से सम्मान मिला है।