6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेतों में लहलहाने लगा सोना: किसानों ने शुरू की कटाई, उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी आज से

उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो रही है, लेकिन शासन की ओर से लागू की गई बायोमैक्ट्रिक्स व्यवस्था को इस बार स्थगित कर दिया है। किसानों को धान बिक्री के लिए थंब नहीं लगाना होगा।

2 min read
Google source verification
खेतों में लहलहाने लगा सोना: किसानों ने शुरू की कटाई, उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी आज से

खेतों में लहलहाने लगा सोना: किसानों ने शुरू की कटाई, उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी आज से

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने मंगलवार की देर शाम सूचना जारी की है। इससे किसानों में धान बिक्री को लेकर खासा उत्साह है। जिले में इस बार चार नए उपार्जन केंद्रों के साथ ६५ स्थानों पर धान खरीदी में की जाएगी। इसके लिए प्रशासन की तैयारी अंतिम चरण पर है, लेकिन उपार्जन केंद्रों तक बायोमैक्ट्रिक्स मशीन नहीं पहुंचने से समितियों की परेशानी बढ़ गई थी।

देर शाम निर्देश जारी होने के बाद विभागीय अफसर और समितियों ने राहत महसूस किया। देर शाम तक समिति व प्रशासन की टीम तैयारी में जुटे रहे। इस बार जिले में 48 हजार से अधिक किसानों ने 90 हजार हेक्टेयर से ज्यादा रकबा क्षेत्र में धान की फसल लगाए हैं। फसल के पकने के साथ ही कुछ क्षेत्रों में फसल की कटाई शुरू हो गई है। वहीं अधिकांश क्षेत्रों में फसल पककर तैयार नहीं हुए हैं। कटाई शुरू होने में देरी है। इससे धान की मिसाई सहित अन्य कार्यो को लेकर समय लगेगा। हालांकि इस बार ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम खेती के अनुकुल रहा। इससे किसानों में अच्छी फसल के उत्पादन की उम्मीद लगाए हुए हैं।


प्रशासन ने इस बार 25 लाख क्विंटल धान खरीदी का लक्ष्य रखा है। बताया जा रहा है कि धान खरीदी बुधवार से शुरू हो जाएगी, लेकिन मंगलवार की देर शाम तक किसी भी उपार्जन केंद्रों में किसानों ने टोकन प्राप्त नहीं किया। इससे पहले दिन बोहनी को लेकर समितियां चिंतित हैं। हालांकि तैयारी लगभग पूरी है। शासन की घोषणा के अनुसार इस बार समितियों की ओर से उपार्जन केंद्रों में प्रत्येक एकड़ के अनुसार 20 क्विंटल की धान खरीदी की जाएगी।

जिले में इस बार सहकारी बैंक के सभी छह शाखाओं से रिकार्ड 21 हजार 939 खाताधारकों ने लोन लिया है। एक नवंबर से उपार्जन केंद्रों के माध्मय से धान खरीदी की प्रक्रिया के साथ लोन के भुगतान की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। नोडल अधिकारी ने बताया कि रियायत दर पर किसानों को फसल उत्पादन के लिए लोन वितरण किया गया है। इस बार ८१ करोड़ रुपए का लोन वितरण किया जा चुका है। यह लोन किसानों को नकदी, खाद, बीज व वर्मी के रुप में दिया गया है। धान खरीदी के साथ लोन की वसूली भी की जाएगी।

नहीं पहुंची बायोमैट्रिक्स मशीन
बुधवार से धान खरीदी शुरू होगी और बायोमैट्रिक्स मशीन मंगलवार की देर शाम तक भी नहीं पहुंच सकी। ऐसे में थंब के माध्यम से सत्यापन के साथ धान खरीदी की प्रक्रिया अभी शुरू होने की संभावना कम जताई जा रही है। जब तक मशीन उपार्जन केंद्रों तक नहीं पहुंचेगी। तब तक पूर्व की तरह मेन्युअल धान खरीदी होने की बात कही जा रही है।