
बर्थ डे के लिए केक लेने जा रहे पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत
घटना सोमवार दोपहर लगभग 2.30 बजे कटघोरा नगर में त्रिलोकी पब्लिक स्कूल के पास हुई। जिला बिलासपुर थाना सीपत ग्राम कुकदा का रहने वाला अजय पटेल अपनी पत्नी और पांच साल के पुत्र दिव्यांशु पटेल को लेकर अपने ससुराल गांव जुराली कसनिया में बार देखने के लिए पहुंचा था।
सोमवार को दिव्यांशु का बर्थ डे था। अजय अपने पुत्र दिव्यांशु और रिश्तेदार बहोरन को बाइक पर बैठाकर केक खरीदने के लिए मुरली होटल कटघोरा जा रहा था। कटघोरा नगर क्षेत्र में त्रिलोकी पब्लिक के पास एक स्कूटी चालक ने मेनरोड पर बस को ओवरटेक कर आगे बढ़ने का प्रयास किया।
इसी समय सामने से बाइक आ रही थी। स्कूटी चालक खुद को संभाल नहीं सका। उसने बाइक को ठोकर मार दिया। बाइक सवार अजय, उसका पुत्र दिव्यांशु और रिश्तेदार बहोरन सड़क पर गिर गए। तीनों को गंभीर चोटें आई। उन्हें पास के एमजे हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने दोनों को कटघोरा के सरकारी अस्पताल रेफर किया। परीक्षण कर डॉक्टर ने अजय और दिव्यांशुु को मृत घोषित कर दिया। बहोरन और स्कूटी चालक को चोटें आई है। दोनों का इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई संत कुमार पटेल की रिपोर्ट पर पुलिस ने स्कूटी सीजी १२ बीसी ४८३३ के चालक पर केस दर्ज किया है। स्कूटी चालक को भी चोटें आई है। उसका इलाज जरी है।
परिवार ने किया हंगामा, थोड़ी देर तक चक्काजाम
दुर्घटना की सूचना पर परिवार के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे। नाराज लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। स्थानीय प्रशासन हरकत में आया। पुलिस और कटघोरा के अनुविभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक के परिवार को ५० हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई। आर्थिक मदद का आश्वासन दिया गया।
निजी अस्पताल प्रबंधन से परिवार नाराज
अजय के भाई ने कटघोरा के निजी अस्पताल एमजे हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। कहा कि घटना के तत्काल बाद तीनों को अस्पताल लाया गया था। लगभग एक से डेढ़ घंटे तक अस्पताल में रखा गया। जबकि यहां इलाज की सुविधा नहीं थी। परिवार ने अस्पताल प्रबंधन से पूछा कि सुविधा नहीं होने पर भर्ती क्यों लिया गया? परिवार के अनुसार सरकारी अस्पताल रेफर करने में भी देरी हुई।
Published on:
17 Jan 2023 12:03 pm

बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
