18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरबा

Video Gallery- बिजली के खंभे से टकराई कार, कार पर गिरा 11 हजार वोल्ट का तार, फिर देखिए क्या हुआ अंजाम

- प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक वो खंभे से टकरा गई

Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Jan 18, 2019

कोरबा. एक तेज गति कार अचानक सड़क पर लहराती है इसके बाद वो अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराती है। इसके बाद 11 हजार वोल्ट करंट प्रवाहित तार उस कार पर गिरता है फिर तो जैसे कोहराम ही मच जाता है। हलांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। लोगों ने बताया कि जिस वक्त कार धू-धू कर जल रही थी उस वक्त उनकी हालत खराब थी और रोंगटे खड़े हो गए थे।

मिली जानकारी के अनुसार पाली से पोड़ी मार्ग पर केराझरिया के निकट एक तेज रफ्तार सेंट्रो कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई। जिससे बिजली का खंभा उखड़ कर कार के ऊपर आ गिरा । वहीं बिजली का तार भी कार के ऊपर ही गिर गया था। इसी बीच शॉर्ट सर्किट से कार में देखते ही देखते आग लग गई। आग ने काफी विकराल रूप ले लिया और कार पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गई। गनीमत रही कि इस आगजनी में कोई भी हताहत नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त दुर्घटना गुरुवार व शुक्रवार की दरमियानी रात लगभग 2 बजे की है। बताया गया कि सेंट्रो कार क्रमांक सीजी 07 एम 0992 पाली से केराझरिया की ओर जा रही थी।

अभी बिजली ऑफिस के आगे एफसीआई गोदाम के निकट पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड बिजली के खंभे से जा टकराई। इस जबरदस्त टक्कर में बिजली का खंभा उखड़ कर कार के ऊपर गिर गया और 11 हजार वोल्ट विद्युत तरंगित तार टूटकर कार के ऊपर गिर गया जिससे देखते-देखते कार में आग लग गई और पूरी कार धू-धू कर जलने लगा और कुछ ही मिनट में खाक हो गई।
बच गया कार का चालक
जिस वक्त ये हादसा हुआ उस दौरान कार के चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई और घटनास्थल से भाग खड़ा हुआ। इस कार में कितने लोग सवार थे यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। उक्त कार पाली टावर मोहल्ला निवासी अशोक छाबड़ा की बताई जा रही है। लेकिन यह कार यहां पर कैसे आई और कैसे हादसे का शिकार हो गई। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।