14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाड़ीमार जोन के कोसाबाड़ी विद्युत सब स्टेशन में लगी आग, दमकल पहुंचने के बाद पाया गया काबू, एक घंटे बंद रही बिजली

भीषण गर्मी में आगजनी की घटना से लोग रहे हलाकान

2 min read
Google source verification
भीषण गर्मी में आगजनी की घटना से लोग रहे हलाकान

पाड़ीमार जोन के कोसाबाड़ी विद्युत सब स्टेशन में लगी आग, दमकल पहुंचने के बाद पाया गया काबू, एक घंटे बंद रही बिजली

कोरबा. भीषण गर्मी में पाड़ीमार जोन के कोसाबाड़ी स्थित विद्युत सब स्टोशन में बुधवार की दोपहर आग लग गई। हालांकि सूचना मिलते ही आग बुझाने के लिए यहां तत्काल दमकल पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इस घटना से लगभग एक घंटे तक बिजली गुल रही जिसके कारण कोसाबाड़ी क्षेत्र के लोग भीषण गर्मी से व्याकुल हो उठे।
दरअसल बुधवार की दोपहर तीन बजे कोसाबाड़ी सब स्टेशन की युनिट में आग लग गई। हालांकि विभाग के अफसरों की मानें तो यह आग गर्मी के मौसम की वजह से नहीं लगी थी। जिस युनिट में आग लगी थी, वह सामान्य तौर पर ६५ डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर पर ही ठीक तरह से कार्य करता है। बुधवार की दोपहर आग तकनीकी कारण से लगी थी। मौसम गर्म होने की वजह से आस-पास के खंभे जरूर ज्यादा तेज गति से गरम हुए।

तेल रिसने की वजह से लगी आग
सब स्टेशन की जिस युनिट में आग लगी थी। उसके अंदर विद्युत के प्रवाह के सुचारू क्रियांवयन के लिए स्पार्किंग होती है। कभी-कभी इसके भीतर गैस बन जाता है। जिसके काणर आग लगती है। युनिट के अंदर स्थित तेल का रिसाव भी होने लगा जोकि सब स्टेशन के लोहे के खंभों पर फैल गया। देखते ही देखते खंभों में आग लग गई। जिसे काबू करने के लिए तत्काल दमकल को बुलाया गया। दमकल ने आग लगने के थोड़े देर के भीतर ही आग पर काबू पा लिया था।

एक घंटे तक बंद रही बिजली
आगजनी की घटना के बाद करीब एक घंटे तक कोसाबाड़ी, सीएसईबी कॉलोनी सहित आस-पास के क्षेत्रों में बिजली बंद रही। आग लगने से खंभे काफी गर्म हो गए थे। जिसके कारण विद्युत विभाग के कर्मचारियों को मरम्मत शुरू करने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ा। भीषण गर्मी में एक घंटे बिजली गुल रहने लोगा काफी परेशान हुए।

-रोशनलाल वर्मा, एई, एसटी एंड मेंटेनेंस