30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धोखाधड़ी करने वाले ठेकेदार को कोर्ट ने दी पांच साल के कारावास की सजा

मामला 23 साल पुराना

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

May 02, 2018

मामला 23 साल पुराना

मामला 23 साल पुराना

कोरबा . कम वजन का सामान देकर अधिक का बिल लगाने वाले ठेकेदार को कोर्ट ने पांच साल की कठोर कारावास और 25 हजार रूपए जुर्माने की सजा सुनाई गई है।

मामला 23 साल पुराना है। जिसमें अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया था। अक्टूबर 1990 में जब छगविमं एमपीईबी हुआ करता था। पूर्व सयंत्र को स्टील ग्राइडिंग मीडिया बॉल्स की जरूरत थी। ऐसे में भिलाई के कास्टिंग एंड फारंिसंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इसकी आपूर्ति की जाती थी। इसका संचालन महेन्द्र सिंह है। विद्युत कंपनी द्वारा आर्डर पर सामान मंगाया गया था।

लेकिन संचालक द्वारा बोर्ड के कुछ कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर कंपनी को दो लाख 68 हजार रूपए का चूना लगा दिया था। 19 मिट्रिक टन 40 एमएम बाल कम दिए गए और बिल अधिक का दिखाकर राशि आहरण कर लिया गया।

इस मामले में राज्य आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो द्वारा 420, 468, 467 , 471 के तहत केस दर्ज किया गया था। मामले की सुनवाई विशेष कोर्ट में चल रही थी। कोर्ट ने फैक्ट्री मालिक को 5 साल की कठोर कारावास और 25 हजार रूपए जुर्माने की सजा सुनाई है।


शिक्षक के हत्यारे को आजीवन कारावास और पांच हजार की सजा
कोरबा. शिक्षक के हत्यारे को कोर्ट ने आजीवान कारावास और पांच हजार रूपए का सजा सुनाई गई है। घटना पिछले साल फरवरी मेंं बांगो थाना क्षेत्र के कछार में हुई थी। बांगो थाना क्षेत्र के कछार स्कूल में बतौर शिक्षक सुनील शुक्ला पदस्थ था। गांव का ही रतुरात मंझवार ने 15 फरवरी को शिक्षक की फरसा और तीन धनुष से मारकर हत्या कर दी थी।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। मामला कटघोरा कोर्ट में चल रहा था। अपर एवं सत्र न्यायाधीश ने आरोपी को आजीवान कारावास और पांच हजार रूपए की सजा सुनाई।

------------------

गाज की चपेट में आने से महिला की हुई मौत

कोरबा. उरगा थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से एक महिला की मौत हो गई। मामले की सूचना पर उरगा पुलिस ने तहत मर्ग कायम कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार की दोपहर के बाद से अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ था। गरज चमक के साथ जमकर बूंदाबांदी हुई।


उरगा थाना अंतर्गत ग्राम भिलाईखुर्द निवासी सधावन बाई आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।