6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयू ने जारी की सूचना : नामांकन और पूरक परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ी

 एयू ने संबद्ध महाविद्यालय में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के नामांकन और पूरक परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की तिथि में बढ़ोतरी की गई है। इससे किसी कारण से आवेदन जमा करने से वंचित छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
एयू ने जारी की सूचना : नामांकन और पूरक परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ी

एयू ने जारी की सूचना : नामांकन और पूरक परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ी

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर संबद्ध जिले में 22 महाविद्यालय संचालित है। इन महाविद्यालय के स्नातक, स्नातकोत्तर व डिप्लोमा पाठॺक्रमाें में प्रवेश लिया है। लगभग आठ हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है। इन विद्यार्थियों का नामांकन फॉर्म ऑनलाइन जमा करने के लिए एक और अवसर दिया है।

विद्यार्थी अब तक बिना विलंब शुल्क के 20 नवंबर तक प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। 21 नवंबर के बाद विलंब शुल्क के साथ आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर तक है। इसके पहले ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर तक थी। बताया जा रहा है कि कई विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया पूरी करने से वंचित हो गए थे। इस पर एयू ने तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है। इससे विद्यार्थियों को राहत मिली है।

नामांकन और पूरक परीक्षार्थियों को ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया करने के साथ महाविद्यालय में दस्तावेज जमा करना अनिवार्य किया गया है। इसक लिए विद्यार्थियों को आवेदन की प्रिंटआउट कॉपी, शुल्क की रसीद सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज में एक उसकी प्रिंट आउट कॉपी व अन्य आवश्यक स्वहस्ताक्षरित दस्तावेज महाविद्यालय में जमा करना होगा।

पूरक परीक्षा फॉर्म प्रक्रिया की तिथि

●ऑनलाइन फॉर्म की अंतिम तिथि 20 नवंबर तक

●विलंब शुल्क के साथ फॉर्म प्रारंभ 21 नवंबर से

●विलंब शुल्क के साथ फॉर्म अंतिम 25 नवंबर तक

●दस्तावेज जमा की अंतिम तिथि 28 नवंबर तक

नामांकन फॉर्म की तिथि

●ऑनलाइन फॉर्म की अंतिम तिथि 20 नवंबर तक

●विलंब शुल्क के साथ फॉर्म प्रारंभ 21 नवंबर से

●विलंब शुल्क के साथ फॉर्म अंतिम 30 नवंबर तक