
जनपद सदस्य ने आरोप लगाया तो पूर्व गृह मंत्री ने कहा- जिसे चींटी की तरह मसल सकते हैं, उसे हम क्या धमकाएंगे
कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के करतला क्षेत्र से चुनाव जीतने वाले जनपद सदस्य रज्जाक अली ने पूर्व गृहमंत्री और भाजपा विधायक ननकीराम कंवर पर धमकी देने और झूठे मामले में फ़साने का आरोप लगाया है। उनके आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व गृहमंत्री और भाजपा विधायक ननकीराम कंवर ने कहा है कि 'जिसे हम चींटी की तरह मसल सकते हैं, उसे हम क्या धमकाएंगे' ।
दरअसल करतला जनपद के चुनाव में रज्जाक और उनकी पत्नी समीना रज्जाक ने जीत दर्ज की। रज्जाक का कहना है कि उपाध्यक्ष पद के लिए बाकी जनपद सदस्यों ने मेरी पत्नी को समर्थन देने की बात कही है लेकिन पूर्व गृहमंत्री और भाजपा विधायक ननकीराम कंवर ऐसा नहीं चाहते हैं और इसलिए वो अपने समर्थकों के माध्यम से मुझे धमका रहे हैं क्योंकि पिछले 20 साल से मेरा उनके साथ विवाद चल रहा है। 2005 में उन्होंने मेरे विरुद्ध अपहरण का झूठा मामला दर्ज कराया था।
वहीं रज्जाक के आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ननकी राम ने कहा कि वह नौटंकी कर रहा है। उसके आरोप में सच्चाई नहीं है। जिसे चींटी की तरह मसल सकते हैं उसे हम धमकी क्या देंगे। उन्होंने बताया कि जब उसे जिला बदर किया जा रहा था तब मैंने ही उसकी मदद की थी।
Published on:
03 Feb 2020 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
