
सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी, कानपुर के लाठी मोहल्ला से आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोरबा. नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पर साजिश और धोखाधड़ी का केस दर्ज है। पुलिस ने बताया कि कानपुर के लाठी मोहल्ला मेें रहने वाले पास्टर अंकित सिंह को गिरफ्तार किया है। अंकित ने धर्म बदलने के बाद अपना नाम पास्टर अंकित सिंह रख लिया है। मसीही धर्म का प्रचार करने के लिए अंकित का अक्सर छत्तीसगढ़ में आना-जाना है। वह बालकोनगर क्षेत्र में भी आया था।
Read More: दुकान से घर लौट रही नाबालिग लड़की को महिला ने बुलाया घर, फिर पति ने कमरे में बंद कर किया दुष्कर्म, पति-पत्नी समेत तीन गिरफ्तार
इस दौरान अंकित ने कुछ महिलाओं को सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दिया था। उसने लोक निर्माण विभाग मध्यप्रदेश और बैक ऑफ बड़ौदा में भी नौकरी लगाने का आश्वासन दिया था। झांसे में आकर पायल चौहान नाम की महिला ने तीन लाख 27 हजार रुपए, फुलेश्वरी टंडन ने एक लाख 65 हजार, शरद और रितू नाम के व्यक्ति से तीन लाख रुपए लिया था। प्रियजाना से भी एंडवांस के तौर पर 10 हजार रुपए लिया था।
कई माह बीत जाने के बाद भी लोगों को नौकरी नहीं मिली। उन्होंने पैसे की मांग की। तब अंकित सिंह आनाकानी करने लगा। पीडि़त लोगों ने बालकोनगर थाने में केस दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। पुलिस ने अंकित सिंह को कानपुर के लाठी मोहल्ला इलाके से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में अंकित ने आराम दायक जिंदगी गुजाराने के लिए ठगी करना स्वीकार किया है।
Published on:
18 Dec 2019 09:31 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
