
नौ घंटे चक्काजाम के बाद गेवरा दीपका प्रबंधन हरदीबाजार बायपास सड़क बनाने पर हुआ राजी
स्थानीय लोगों ने बताया कि दीपका हरदीबाजार बायपास रोड की सड़क जर्जर हो चुकी है। सड़क पर बडे़- बड़े गड्ढे बन गए हैं। इस पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। प्रबंधन से कई बार सड़क बनाने की मांग गई थी। प्रबंधन ने सड़क बनाने के लिए कई बार आश्वासन दिया। मगर सड़क पर काम चालू नहीं हो सका। इससे नाराज लोग शनिवार को बड़ी संख्या में दीपका के श्रमिक चौक पर एकत्र हो गए। लोगोें सड़क पर बैठ गए। आने-जाने वाली गाड़ियों को रोक दिया। मांगाें के समर्थन में नारेबाजी किया। चक्काजाम होने से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। रोड सेल से हरदीबाजार के रास्ते बिलासपुर की ओर होने वाला कोयला परिवहन ठप हो गया।
कोल वॉशरी को कोयले की आपूर्ति रूक गई। गेवरा खदान से श्रमिक चौक के रास्ते दीपका होकर पाली की ओर आने-जाने वाली गाड़ियां भी आगे नहीं बढ़ सकी। सड़क मार्ग के जरिए कोयला परिवहन बाधित होने से एसईसीएल का प्रबंधन हरकत में आया। प्रबंधन ग्रामीणों से बातचीत करने पर सहमत हुआ। दोनों पक्षों के बीच करीब नौ घंटे की कोशिश के बाद सहमति बनी। इसमें प्रबंधन ने दीपका प्रबंधन ने दीपका थाना के पास से होकर 600 मीटर कंक्रीट सड़क और गेवरा प्रबंधन ने 600 मीटर से आगे 1700 मीटर तक कंक्रीट सड़क बनाने का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ। शाम छह बजे स्थानीय लोग सड़क से उठे। इसके बाद मार्ग पर कोयला परिवहन शुरू हुआ। चक्काजाम का नेतृत्व महिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण की अध्यक्ष प्रभा सिंह तंवर ने किया। चक्काजाम में ग्रामीणों के अलावा कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और समर्थक भी बड़ी संख्या में शामिल थे।
लोग हो रहे हादसे का शिकार
हरदीबाजार बायपास रोड की जर्जर सड़क पर छोटी-बड़ी गाड़ियों से सफर करना गांव के लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं लेकिन प्रबंधन सड़क बनाने के लिए राजी नहीं था।
Published on:
11 Jun 2023 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
