11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लापरवाह विभाग के चलते 33 केवी बिजली के चपेट में आई मासूम, आक्रोशित ग्रामीणों ने जताया विरोध

CG Korba News : दादरखुर्द में 33 केवी तार की चपेट में आकर एक बच्ची झुलस गई।

less than 1 minute read
Google source verification
लापरवाह विभाग के चलते 33 केवी बिजली के चपेट में आई मासूम, आक्रोशित ग्रामीणों ने जताया विरोध

लापरवाह विभाग के चलते 33 केवी बिजली के चपेट में आई मासूम, आक्रोशित ग्रामीणों ने जताया विरोध

CG Korba News : दादरखुर्द में 33 केवी तार की चपेट में आकर एक बच्ची झुलस गई। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। बच्ची लगभग 40 फीसदी झुलस चुकी है।

घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। दादरखुर्द पशुराम नगर में रहने वाले दिलीप पटेल की पुत्री अपने मकान के छत पर चढ़कर काम कर रही थी। इस बीच मकान से सटकर गुजरने वाली 33 केवी तार की चपेट में आ गई। (chhattisgarh news) बच्ची को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जो लगभग 40 फीसदी झुलस चुकी है।

यह भी पढ़े : BSC की छात्रा ने की खुदखुशी , सुबह-सुबह परिजनों को इस हाल में मिली लाश, देखकर उड़ गए होश

CG Korba News : बताया जाता है कि एसईसीएल कोरबा एरिया अंतर्गत पोखरी के पास बिजली सब स्टेशन से 33 केवी की एक लाइन रजगामार को जाती है। कुछ दिन पहले यह लाइन टूट गई थी। (cg korba news) इसे कंपनी ने अस्थाई तौर पर सुधार करा लिया है। (korba news) लेकिन तार को पूर्व की तरह सुरक्षित नहीं किया गया है। दादरखुर्द में पशुराम नगर क्षेत्र में स्थित कुछ मकानों से उपर से 33 केवी की यह तार गुजरती है। (cg news) इसपर लोगों ने आपत्ति की है। लेकिन संबंधित विभाग को तार को नहीं हटा रहा है।

यह भी पढ़े : Manipur Violence News : युवा कोंग्रेसियों ने PM मोदी का पुतला जलाकर किया प्रदर्शन, बोले - भाजपा के राज में जल रहा प्रदेश

तार को हटाने की मांग

CG Korba News : पशुराम नगर में कुछ घरों के उपर से तार गुजर रहा है। इसे हटाने की मांग स्थानीय लोगों की ओर से बिजली वितरण कंपनी को की गई है। (cg hindi news) मगर कंपनी ने कोई कार्रवाई नहीं की है।