23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों का होगा जीआईएस सर्वे, दिखाना पड़ेगा आधार कार्ड, वोटर आईडी

नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शहरी पथ विक्रेताओं का आधार वेस्ड जीआईएस सर्वे किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Mar 24, 2018

korba news in hindi,shine korba,korba nagar nigam,

नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शहरी पथ विक्रेताओं का आधार वेस्ड जीआईएस सर्वे किया जाएगा।

कोरबा . नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शहरी पथ विक्रेताओं का आधार वेस्ड जीआईएस सर्वे किया जाएगा। इसके लिए सर्वेक्षण दल पथ विक्रेताओं के पास जाकर आवश्यक जानकारी जुटाएंगे। शहरी पथ विक्रेताओं से कहा गया है कि वे अपने पास आधार कार्ड एवं वोटर आईडी, बैंक पासबुक की मूलप्रति साथ में रखें एवं छायाप्रति सर्वेयर को उपलब्ध कराएं।


दीनदयाल अंत्योदय योजना , राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत निगम के अंतर्गत शहरी पथ विक्रेताओं का आधार वेस्ड जी.आई.एस. सर्वे कराया जाएगा, शहर में ऐसे व्यवसायी जो सड़क किनारे ठेला लगाकर, पसरा लगाकर, फल-फूल, सब्जी आदि का व्यवसाय करते हैं, उनका निगम द्वारा गठित सर्वेक्षण दल द्वारा सर्वे किया जाएगा।

सर्वेक्षण दल सभी शहरी पथ विक्रेताओं के पास जाकर आवश्यक जानकारी जुटाएंगे तथा मोबाईल से दुकान का फोटो खींचते हुए व्यवसायियों का डाटा बेस तैयार करेंगे। शहरी पथ विक्रेताओं से कहा गया है कि वे अपने पास आधार कार्ड एवं वोटर आईडी, बैंक पासबुक की मूलप्रति साथ में रखें एवं छायाप्रति सर्वेयर को उपलब्ध कराएं, ताकि आने वाले समय में विभिन्न योजनाओं के तहत इन व्यवसायियों को लाभान्वित किया जा सके।


बड़ी संख्या में लगती हैं फुटपाथ पर दुकानें
नगर व उपनगरीय क्षेत्रों में मुख्य मार्ग के किनारे बड़ी संख्या में फुटकर व्यापारी अपनी दुकानें लगाते हैं। इनमें कपड़ा व्यवसायी, सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता, चाय दुकान, पान दुकान, अंडा विक्रेता सहित अन्य व्यवसायी दुकानें लगाते हैं। समय-समय पर आवागमन को दुरुस्त करने प्रशासन द्वारा ऐसे दुकानों को हटाया जाता है, इससे उन्हें परेशानी होती है।

---------------------

केन्द्रीय संयुक्त सचिव ने किया एकलव्य विद्यालय का निरीक्षण
कोरबा. केन्द्र सरकार के जनजातिय कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव विनोद कुमार तिवारी के द्वारा एकलव्य संयुक्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुरीकला, का निरीक्षण किया गया।


एकलव्य पहुंचने पर पहाड़ी कोरवा बच्चों के द्वारा स्वयं के द्वारा बनाये गये गुलदस्ता से सचिव का स्वागत किया गया तथा उन्हें ढोकरा भेंट किये। इसके बाद तिवारी ने एक्जीबिशन हॉल, ऑडीटोरियम, स्मार्ट क्लास, भौतिकी, रसायन एवं जीवविज्ञान लैब तथा प्राथमिक चिकित्सा कक्ष की भी अवलोकन किया गया तथा ममता लाल एएनएम को स्वास्थ्य चिकित्सा संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बालिका छात्रावास तथा स्टोर रूम का भी अवलोकन किया

तथा व्यवस्था से संतुष्ट हुए। साथ ही पहाडी कोरवा बच्चो के साथ स्वल्पाहार करते हुए उन्हें पारंपरिक लोक नृत्य की शिक्षा भी प्रदान करने का निर्देशित दिया गया। इस अवसर पर एके गढेवाल परियोजना प्रशासक, श्रीकांत दुबे सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा, एसके दुबे सहायक संचालक, प्राचार्य गणेश राम राजपूत एवं एकलव्य स्टाफ उपस्थित थे। इसके पूर्व संयुक्त सचिव ने रामपुर कोरबा स्थित लाईवलीहुड कालेज का भी निरीक्षण किया।