
कोरबा एरिया के जीएम व कटघोरा एसडीएम पहुंचे सरायपाली, भू-विस्थापितों की जानी समस्या, ग्रामीणों ने फिर दोहराई ये बात...
कोरबा. एसईसीएल की सरायपाली खदान से प्रभावित भू- विस्थापितों को मनाने का दौर जारी है। शनिवार को कोरबा एरिया के जीएम बबन सिंह कटघोरा एसडीएम के साथ सरायपाली पहुंचे। भू- विस्थापितों की समस्या जानी। अफसरोंं के समक्ष प्रभावित ने फिर दोहराया कि जब तक नौकरी और पुनर्वास की समस्या दूर नहीं होती जमीन से कोयला खोदने नहीं देंगे।
कटघोरा एसडीएस राजेन्द्र गुप्ता और कोरबा एरिया के जीएम बबन सिंह ने सरायपाली परियोजना के कार्यालय में भू-विस्थापितों के प्रतिनिध मंडल से मुलाकात की। उनकी समस्याएं सुनी।
Read more : Video- विरोध के बीच रामनगर में रेलवे ने 15 मकानों पर चलाया बुलडोजर, देखिए वीडियो...
ग्रामीणों ने बताया कि खदान से प्रभावित खातेदारों को नौकरी अभी तक नौकरी नहीं मिली है। पुनर्वास की समस्या दूर नहीं हुई है। भू- विस्थापितों ने बसाहट उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही बसाहट नहीं लेने वाले ग्रामीणों को राशि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जल्द पूरी करने के लिए कहा।
बताया कि ग्रामीण सरायपाली खदान में मिट्टी उत्खनन के काम को नहीं रोकेंगे। लेकिन नौकरी व पुनर्वास की समस्या दूर होने पर ही कोयला खनन होने देंगे। एसडीएस गुप्ता ने कोयला को राष्ट्र की जरूरत बताकर खनन बाधा नहीं डालने की हिदायत दी। लेकिन ग्रामीण नहीं मानें। अपनी मांग पर अड़े हैं। बैठक में जगतराम शतरंज तहसीलदार पाली, प्रांजल मिश्रा नयाब तहसीलदार पाली, आरएस मिश्रा एसआई थानेदार, आर के बजाज डिप्टी जीएम, शरद तिवारी कालरी मैनेजर, राजगोपाल सिंह, जीतलाल बिंझवार सरपंच सहित अन्य ग्रामीण एवं पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
सोमवार को होगी ग्रामसभा
इधर, सोमवार को सरायपाली बुड़बुड़ में ग्रामसभा की बैठक होगी। इसमें समस्या दूर होने तक कोयला खनन नहीं करने का प्रस्ताव पारित किया जााएगा। साथ ही आबादी पट्टा वितरण की मांग की जाएगी। इसकी जानकारी गांव के सरपंच ने दी है।
Published on:
12 Jan 2019 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
