
जिला खनिज न्यास मद से तैयार हुए सब हेल्थ सेंटर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के भरोसे रहेंगे। इन सेंटरों में कोई चिकित्सक नहीं होंगे।
कोरबा . जिला खनिज न्यास मद से तैयार हुए सब हेल्थ सेंटर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के भरोसे रहेंगे। इन सेंटरों में कोई चिकित्सक नहीं होंगे। आधी अधूरी तैयारी के बीच तैयार किए जा रहे सेंटर की अब उपयोगिता पर सवाल उठने लगे हैं। ग्रामीणों को इससे कुछ खास लाभ नहीं होगा।
किसी भी हेल्थ सेंटर की बुनियाद डॉक्टर होते हैं। डॉक्टर की कमी से पहले ही जुझ रहे जिले में एक साथ 64 सब हेल्थ सेंटर प्रशासन ने बनवा दिया। जिला खनिज न्यास मद समिति के किसी भी अफसर या फिर जनप्रतिनिधि ये नहीं सोचा कि इन सेंटरों के लिए डॉक्टर कहां से लाएंगे।
बाद में जब सवाल उठने लगे तो इंतजाम होने की बात कही जाने लगी। लेकिन अब भवन तैयार हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इन सेंटरों का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। लेकिन इधर स्वास्थ्य विभाग के पास कोई बड़ी तैयारी नहीं है।
इन भवनों का संचालन महिला एवं पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता करेंगे। आखिर सवाल उठने लगा है कि कार्यकर्ता पहले से ही गांव-गांव में पदस्थ है। इनका काम सिर्फ सीजन में ग्रामीणों को दवाई व टीका लगाना ही होता है।
सब हेल्थ सेंटर का मुल मकसद प्रसव कराना- सब हेल्थ सेंटर का मुल मकसद ही है कि ऐेसे क्षेत्र में इसे बनाएं जाए ताकि उस क्षेत्र की महिलाओं को अपने ही गांव या मोहल्ले में प्रसव की सुविधा मिल सके। वर्तमान में संचालित सेंटरों में आधे से ज्यादा ऐसे हैं जहां चिकित्सक नहीं होने की वजह से वहां अब तक एक डिलेवरी नहीं हुई है। यही हाल नए सेंटरों का होगा।
कार्यकर्ताओं को इतने बड़े भवन की जरूरत ही नहीं- जब अफसर चिकित्सक की कमी से अच्छी तरह से वाकिफ थे ऐसे में इतना बड़ा भवन बनाने की जरूरत ही नहीं थी। दो मंजिला भवन में ऊपरी तल पर रेसीडेंट डॉक्टर के लिए बनाया गया है। जब डॉक्टर ही नहीं रहेंगे तो उस भवन का क्या होगा। इधर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के कार्यक्षेत्र के हिसाब से उनको दो कमरे पर्याप्त थे।
संचालन महिला एवं पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से- सब हेल्थ सेंटर हैंडओवर के बाद इनका संचालन महिला एवं पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से किया जाएगा। सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा।
-डॉ पीएस सिसोदिया, सीएमएचओ, कोरबा
Published on:
23 Oct 2017 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
