
जल्द शुरू होगा गोपालपुर व चांपा फूड प्रोसेसिंग पार्क
जिले में शहरी क्षेत्र में अभी तक केवल एक ही इंडस्ट्रियल एरिया है। अब कटघोरा के गोपालपुर और करतला के चांपा में भी भूमि में सड़क, पानी, बाउड्रीवाल सहित अन्य मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जारी है। जल्द ही सीएसआईडीसी द्वारा की जा रही तैयारी पूरी हो जाएगी। इसके साथ ही पार्क में प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का काम शुरू हो जाएगा। अब उद्योग विभाग को उद्यमियों की जरूरत है।
पार्क में सूक्ष्म, लघु व कुटिर उद्यमियों को प्राथमिकता दी जाएगी। आलू चिप्स, मुर्रा निर्माण, महुआ केडी, आइसक्रिम निर्माण से लेकर अन्य वस्तुओं के उत्पादन व निर्माण करने वाले उद्यमियों को शामिल किया जाएगा। बताया जा रहा है कि गोपालपुर व करतला में 10-10 एकड़ की भूमि चिन्हांकित किया गया है। इसमें उद्यमियों को उनकी जरूरत अनुसार भूमि का आबंटन किया जाएगा। इसके लिए कोई क्षेत्रफल अभी निर्धारित नहीं किया गया है। इससे जिले के ग्रामीण व लघु उद्यमियों को लाभ होगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को एक प्लेटफार्म मिलेगा और आर्थिक रुप से मजबूत होंगे। युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
0 तीन ब्लॉक में अब भी तक नहीं मिली अनुमति
जिले में पांच ब्लॉकों में से कटघोरा के गोपालपुर में पहले से ही भूमि का चिन्हांकन कर लिया गया था। हाल ही में करतला ब्लॉक के ग्राम चांपा में 10 एकड़ भूमि चिन्हित किया गया है। तीन साल में अभी तक पाली, पोड़ी उपरोड़ा व कोरबा ब्लॉक कमश: नोनबिर्रा, झिनपुरी व भैसमा में भूमि देखा गया है, लेकिन इसमें एनओसी का पेंच फंस रहा है। इस कारण इन विकासखंडों में फूड प्रोसेसिंग यूनिट प्रारंभ करने में देरी हो रही है।
जमीन आवंटन में एनओसी की वजह से देरी
बताया जा रहा है कि पाली, पोड़ी उपरोड़ा व कोरबा विकासखंड में क्रमश: नोनबिर्रा, झिनपुरी व भैसमा में भूमि का चिन्हाकन किया गया है, लेकिन प्रशासनिक प्रक्रिया में विलंब की वजह से एनओसी नहीं मिल रही है। ब्लॉक में पार्क के विकास काम में तेजी नहीं आ रही है। इस कारण किसानों व उद्यमियों को स्वयं से ही जगह तलाश करनी पड़ रही है। तीन साल तक इंतजार के बाद भी उद्यमियों को जगह नहीं मिल रही है। पार्क के शुरू होने से उन्हें बिक्री व निर्माण के लिए जगह मिलने की उम्मीद थी।
करतला में किसानों ने शुरू किया फूड पार्क
विभागीय अधिकारियों को फूड प्रोसेसिंग यूनिट के विकास करने और आबंटन की प्रक्रिया भले ही विलंब हो रही है, लेकिन करतला के कई किसानों ने फूड पार्क की तर्ज पर काम करना शुरू कर दिया है। बाजार में काजू, चिरौंजी, महुआ, जामुन सहित अन्य फसल को लोगों तक पहुंचाकर आय बढ़ा रहे हैं।
वनोपज आधारित लगाए जाएंगे प्रोसेसिंग यूनिट
बताया जा रहा हे कि फूड पार्क में में वनोपज महुआ, काजू, जामुन चिरौंजी, मक्का, बेल, राइस मिल, पोहा, पापड़ सहित अन्य उत्पाद से संबंधित प्रोसेसिंग यूनिट लगाए जाएंगे। इससे किसानों को फसल किसी दूसरे जगह बिक्री के लिए नहीं जाना होगा। प्रोसेसिंग यूनिट में ही उद्यमी द्वारा फसल खरीदे जाने से परेशानी नहीं होगी।
वर्जन
गोपालपुर व चांपा में सीएसआईडीसी के माध्यम से सड़क, पानी, नाली सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं। जल्द ही पार्क तैयार हो जाएंगे और सूक्ष्म, लघु व कुटिर उद्यमियों को जगह आबंटन किया जाएगा।
-ए तिर्की, महाप्रबंधक, जिला उद्योग एवं व्यापार विभाग, कोरबा
Published on:
13 Oct 2022 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
