
भक्तों ने हनुमान चालीसा, संकटमोचन का पाठ कर बल, बुद्धि और विद्या का मांगा आशीर्वाद
कोरबा. संकट मोचन राम भक्त हनुमान की भक्ति में शुक्रवार को शहर, ग्रामीण व उपनगरीय क्षेत्रों के हनुमान मंदिर में भक्तों को भारी भीड़ उमड़ी। ब्रम्हमुहूर्त से ही मंदिरों में हनुमानलला के जयकारे और आरती गूंजने लगी थी। जयंती के अवसर पर भक्तों ने हनुमान चालीसा, संकटमोचन हनुमानाष्टक, सुंदर कांड का पाठ कर बल, बुद्धि और विद्या का आशीर्वाद मांगा। शुक्रवार को जिले में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। शहर के सीतामणी, पुरानी बस्ती, मुड़ापार, निहारिका, कोसाबाड़ी के अलावा उपनगरीय क्षेत्र बालको, दर्री, जमनीपाली, गेवरा, दीपका, कुसमुडा, बांकीमोंगरा, कटघोरा, पाली के हनुमान मंदिरों में जयंती की धूम रही।
पंचमुखी हनुमान मंदिर में हुई विशेष आरती
हनुमान जयंती पर एसईसीएल हेलीपेड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में विशेष रौनक रही। सुबह ही लोगों ने ढोल मंजीरे के साथ में पंचमुखी हनुमान जी की विशेष आरती की गई। इस अवसर पर भक्तों ने एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया, बाद में भोग भंडारे के साथ भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। इसके बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया।
बजरंग दल ने निकाली बाइक रैली
हनुमान जयंती के अवसर पर बजरंग दल ने वाहन रैली निकाली। रैली सीतामणी राम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के सभी हनुमान मंदिरों में ध्वज एवं श्रीफल अर्पित करते हुए कोसाबाड़ी स्थित सिद्ध हनुमान मंदिर पहुंची, जहां दल के लोगों ने हनुमान चालीसा पाठ के बाद महाआरती में भाग लिया।
पाली क्षेत्र में हुए विभिन्न आयोजन
नौकोन्हिया तालाब मुख्य मार्ग पर स्थित दक्षिणमुखी संकटमोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती मनाई गई। प्रात: हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना, हवन पूजन कार्यक्रम रखा गया। दिनभर हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, हनुमान कवच, हनुमानाष्टक, सुंदरकांड का पाठ सहित भजन-कीर्तन कार्यक्रम देर रात्रि तक जारी रहा। भक्तों के लिए विशाल भंडारा का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया।
Published on:
19 Apr 2019 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
