
चौड़ीकरण की मांग को लेकर हरदीबाजार- दीपका मार्ग को किया सात घंटे तक जाम
मंगलवार को स्थानीय लोगाें ने युवा कांग्रेस के साथ मिलकर हरदीबाजार-दीपका मार्ग को दीपका श्रमिक चौक के पास जाम कर दिया। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। सड़क चौड़ीकरण की मांग की। तब तक सड़क की मरम्मत के लिए कहा। चक्काजाम होते ही सड़क के दोनों ओर कोयला परिवहन करने वाली गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। इससे ट्रांसपोर्टर परेशान हो गए। एसईसीएल दीपका के स्थानीय अधिकारी चक्काजाम करने वालों से बातचीत करने के लिए घटना स्थल पर पहुंचे। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मांगों से अवगत कराया। जर्जर सड़क से होने वाली परेशानी के संबंध में प्रबंधन को बताया।
प्रबंधन ने सड़क चौड़ीकरण का आश्वासन दिया। इसके लिए निविदा प्रक्रिया जल्द पूरी करने की बात कही। तब तक दीपका-हरदीबाजार सड़क पर बने गड्ढों को गिट्टी से भरने का आश्वासन दिया, लेकिन चक्काजाम करने वालों की मांग थी कि सड़क मरम्मत का काम शुरू किया जाए, इसके बाद ही आंदोलन स्थगित होगा। दीपका प्रबंधन की ओर से मौके पर सड़क मरम्मत के लिए गाड़ियों को उतारा गया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम को स्थगित किया। बताया जाता है कि दोपहर लगभग एक बजे से शाम 7 बजे तक युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मांगों के समर्थन में चक्काजाम किया। स्थानीय लोगों ने बताया है कि दीपका से हरदीबाजार आने-जाने के लिए इसी रास्ते आना-जाना होता है।
जनचौपाल में 100 से अधिक लोगों ने लगाई गुहार
अपर कलेक्टर प्रदीप साहू और निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जन चौपाल में लोगों की समस्याएं गंभीरता से सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से आए आमजनों की एक-एक कर समस्याएं सुनी। जनचौपाल में 100 से अधिक लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन प्रस्तुत किए।
पोड़ी उपरोड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी ललिता बाई ने जनचौपाल में आवेदन देकर शिकायत किया कि उक्त गांव में उनके व उनके पति के नाम पर 0.607 हेक्टेयर रकबे का पट्टा शासन द्वारा प्रदाय किया गया है। जहां वह अपना घर बनाना चाह रही है।
आवेदिका ने बताया कि ग्राम के ही अन्य लोगों द्वारा उनके जमीन को हथियाने का प्रयास किया जा रहा है। इस हेतु उनके द्वारा उक्त जमीन पर ऋण पुस्तिका प्रदान करने का आवेदन प्रस्तुत किया गया है। अपर कलेक्टर ने ललिता बाई के आवेदन पर सम्बंधित तहसीलदार को जांच कर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।
Published on:
03 May 2023 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
