12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरिहरात्मक महायज्ञ : भगवान शिव व कृष्ण जी की झांकी आकर्षण का केंद्र, क्षेत्र हुआ भक्तिमय

Hariharatmak Mahayagya: कटघोरा में हरिहरात्मक महायज्ञ (Hariharatmak Mahayagya) का शुभारंभ रविवार को किया गया। कार्यक्रम स्थल पर भगवान शिव, कृष्ण व अन्य देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियां बनाई गई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
हरिहरात्मक महायज्ञ : भगवान शिव व कृष्ण जी की झांकी आकर्षण का केंद्र, क्षेत्र हुआ भक्तिमय

हरिहरात्मक महायज्ञ : भगवान शिव व कृष्ण जी की झांकी आकर्षण का केंद्र, क्षेत्र हुआ भक्तिमय

कटघोरा. स्थानीय मेला मैदान कटघोरा में आयोजित शतमुख कोटि हरिहरात्मक महायज्ञ का शुभारंभ रविवार को हुआ। इस अवसर पर स्थानीय राधासागर तालाब से कलश यात्रा निकाली गई जो कथा स्थल पहुंचकर संपन्न हुई। यहां कलशों को स्थापित किया गया।

कलश यात्रा में 1100 तांबे के कलश एवं 500 मिट्टी के कलश समाहित किए गए थे। कलश का जल यज्ञ स्थल पर लाया गया तथा विशेष पूजा अर्चना एवं मंत्रोचारण के साथ यज्ञ की अग्नि प्रज्ज्वलित की गई। सोमवार से विभिन्न अनुष्ठान कराए जाएंगे। कथा प्रवचन दोपहर ढाई से संध्या पांच बजे तक संतो द्वारा किया जावेगा।

श्रध्दालुगण अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर संतो एवं आचार्यों की अमृत वाणी का लाभ उठा सकेंगे। कार्यक्रम स्थल पर भगवान शिव, कृष्ण व अन्य देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियां बनाई गई हैं, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। हरिहरात्मक महायज्ञ को लेकर नगर वासियों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। क्षेत्र का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया है। कार्यक्रम में सभी धर्मों द्वारा योगदान दिया जा रहा है।