17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्थ डे पार्टी में जब परिवार ने एक-दूसरे को खिलाया केक, कुछ पल में ही ये हुआ, पीडि़त पहुंचे खाद्य एवं औषधि विभाग

- संचालक ने भी परिवार से खेद जताया। परिवार के हरिहर दास, ममता दास, अलका दास, मधु सुदन दास पीडि़त है

less than 1 minute read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Jan 12, 2019

बर्थ डे पार्टी में जब परिवार ने एक-दूसरे को खिलाया केक, कुछ पल में ही ये हुआ, पीडि़त पहुंचे खाद्य एवं औषधि विभाग

बर्थ डे पार्टी में जब परिवार ने एक-दूसरे को खिलाया केक, कुछ पल में ही ये हुआ, पीडि़त पहुंचे खाद्य एवं औषधि विभाग

कोरबा. बर्थ डे पार्टी में केक काटने के बाद जब परिवार ने एक-दूसरे को खिलाया। तो तीन उल्टी करने लगे। पीडित परिवार दुकान जाकर संचालक पर नाराजगी जाहिर की। पीडि़त ने इसकी शिकायत खाद्य एवं औषधि विभाग से की है।
आधी रात को बर्थ डे पार्टी में केक काट कर सेलिब्रेशन मना रहे एक परिवार में उस उक्त हड़कंप मच गया। जब केक खाने के बाद एक परिवार के पांच लोगों को उल्टी होने लगी।

Read More : एटीएम बूथ व ज्वेलर्स दुकान पर पहुंची पुलिस की टीम, घबराए बैंक के अधिकारी व दुकान संचालक, ये थी वजह...

ये घटना बाकी मोंगरा की है जहाँ मधु अपने बड़े भाई हरिहर दास के जन्मदिन पर घंटाघर मार्ग स्थित एक डेयरी से केक लेकर गया था। जिससे गंध आ रही थी। संचालक मुड़ापार की एक फैक्ट्री से केक मंगवाता था। उसने भी माना कि गलती हो गई है संतोष डेरी का संचालक भी 3 साल से इसी कंपनी का केक खरीदता है। संचालक ने भी परिवार से खेद जताया। परिवार के हरिहर दास, ममता दास, अलका दास, मधु सुदन दास पीडि़त है। हालांकि ज्यादा गंभीर नहीं है। इस मामले की जानकारी पीडि़त परिवार ने विभाग से शिकायत की है।