12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनएच पर फिर लगा घंटों जाम, आधी रात को फंसे रहे सैकड़ों वाहन

ताराघाटी और चोटिया के पास सड़क फंसने से लगा जाम

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Sep 02, 2018

एनएच पर फिर लगा घंटों जाम, आधी रात को फंसे रहे सैकड़ों वाहन

एनएच पर फिर लगा घंटों जाम, आधी रात को फंसे रहे सैकड़ों वाहन

कोरबा. निर्माणाधीन एनएच अंबिकापुर मार्ग पर शुक्रवार की रात एक बार फिर से जाम लग गया। दो जगह जाम लगने से वाहन रात भर फंसे रहे। छोटे वाहन किसी तरह जाम से निकल सके, लेकिन बड़े वाहन अलसुबह ही निकल पाएं।
कटघोरा से शिवनगर और शिवनगर से अंबिकापुर तक दो चरणों में एनएच का काम चल रहा है। कटघोरा से शिवनगर की सड़क अब तक 40 फीसदी बचा हुआ है। बारिश की वजह से एक ओर काम पूरी से ठप्प है। तो दूसरी तरफ कीचड़ ने परेशानी बढ़ा दी है। दरअसल जहां सड़क या फिर पुल-पुलियां का काम चल रहा वहां वाहनों के आवागमन के लिए बनाएं गए वैकिल्पक सड़क का हाल बद्तर हो चुकी है। एक ही लेन मेें दोनों तरफ के वाहनों के गुजरने से सड़क और भी कीचड़ हो गई है। कई जगह मिटट्ी का कटाव होने की वजह से वाहन फंस जा रहे हैं। शुक्रवार की रात को भी ताराघाटी और चोटिया-पोड़ी मार्ग के बीच वाहन डायवर्सन मार्ग पर फंस गए। देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतार लग गई। किसी तरह वाहन यहां से निकले तो दूसरी जगह लगे जाम में वाहन फंस गए। सुबह वाहनों को किसी तरह निकाला गया।
गौरतलब है कि शुक्रवार को चैतमा हाईवे पर दो वाहनों की भिड़ंत होने से करीब छह घंटे तक जाम लगी रही है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। हाईवे में आये दिन जाम की समस्या निर्मित हो रही है।

एनएच के किनारे बसे ग्रामीणों के लिए सबसे अधिक परेशानी
एनएच के किनारे बसे दो दर्जन से ज्यादा गांव के लिए हर रोज हो रहे जाम ने परेशानी बढ़ा दी है। पोड़ी,चोटिया, बांगो, मोरगा, पुटा, केन्दई समेत कई गांव के लोग काम से बाहर नहीं जा पा रहे हैं। कीचड़ व धूल ने समस्या को और बढ़ा दी है। कई बार इसके लिए प्रशासन से मांग की जा चुकी है उसके बाद भी स्थिति जस की तस है।