
Korba Road Accident: कटघोरा नेशनल हाइवे 130 पर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 14 वर्षीय बालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी वाहन चालकों पर केस दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि पाली थाना क्षेत्र में रविवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे कटघोरा नेशनल हाइवे 130 मुनगाडीह पुल पर तेजरफ्तार ट्रेलर ने बाइक को ठोकर मार दी। बाइक पर दो लोग सवार थे। हादसे के बाद दोनों सड़क पर गिर गए। इसमें एक बुजुर्ग ट्रेलर की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। दूसरा युवक पाली के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद आरोप ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।
मृतक की पहचान जिला बिलासपुर नेहरूनगर निवासी श्यामलाल रमानी (60) के नाम से की गई है। उसके साथ बाइक पर सवार सुरेंद्र निर्मलकर (33) को गंभीर चोटें आई है। बताया जा रहा है कि श्यामलाल व्यापारी है। प्रत्येक रविवार की तरह वसूली के लिए आया हुआ था।
हाइवा की ठोकर से बाइक पर सवार पिता-पुत्र की मौत
पाली थाना क्षेत्र में दोपहर दो बजे एक और दुर्घटना डूमरकछार ओवरब्रिज गाजरनाला के पास हुई। इस हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हाइवा चालक मुख्य मार्ग के गलत दिशा से तेजरफ्तार में आ रहा था। इस बीच बाइक को ठोकर मार दी। बाइक में पिता-पुत्र व उसका भतिजा सवार था। हाइवा की ठोकर से बाइक पर सवार तीनों सड़क पर गिर गए। हादस में ग्राम कपोट निवासी पवन श्याम (45) की मौके पर मौत हो गई। 14 वर्षीय पुत्र मनोहर (बिट्टू) को को गंभीर चोंटे आई थी। इसे एंबुलसें की मदद से पाली के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मनोहर की गंभीर हालत को देखते हुए बिलासपुर रेफर किया गया। रास्ते में उसकी सांसे उखड़ गई। भतिजा परमेश्वर (07) का पाली के अस्पताल में इलाज जारी है।
Published on:
08 Apr 2024 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
