19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किराये पर लिया बोलेरो, जंगल में चालक की हत्या, चार गिरफ्तार

कोरबा. उप्र से भाड़े पर बोलेरा लेकर मध्यप्रदेश के रास्ते छत्तीसगढ़ पहुंचने वाले चालक की गौरेला के जंगल में चार युवकों ने हत्या कर दी। बोलरो की चोरी कर बेचने के लिए पाली में कबाड़ी दुकान चलाने वाले अपने रिश्तेदार के पास पहुंचे। ग्राहक तलाश ही रहे थे कि पाली पुलिस को भनक लग गई। संदेह के आधार पुलिस जांच कर ही रही थी कि मामला चालक की हत्या और शव को गौरेला में फेंकने से जुड़ गया। इन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
किराये पर लिया बोलेरो, जंगल में चालक की हत्या, चार गिरफ्तार

किराये पर लिया बोलेरो, जंगल में चालक की हत्या, चार गिरफ्तार

ड्राइवर के हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में गौरेला पुलिस को पाली पुलिस से काफी मदद मिली है। बताया जाता है कि 22 सितंबर को पाली में एक बोलेरो की बिक्री के लिए कुछ युवक ग्राहक तलाश रहे थे। बोलेरो को कम दाम पर बेचने की कोशिश कर रहे थे। इस बीच पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने संदेह के आधार पर बोलेरो और इसके बेचने की कोशिश करने वाले युवकों को पकड़ लिया। पाली थाना में पूछताछ की गई। आरोपियों ने बोलेरो की चोरी करना स्वीकार किया।

पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ तो पकड़े गए युवकों ने बोलरो चालक की हत्या करना स्वीकार किया। लेकिन हत्या कहां गई है? इसकी जानकारी सही तरीके से पुलिस को नहीं मिल रही थी। लेकिन पकड़े गए युवकों ने जिस स्थान पर युवक की हत्या करना बताया वह गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में स्थित था। इस कारण पाली पुलिस ने आगे की जांच के लिए गौरेला पुलिस से सम्पर्क किया। संदेहियों को गौरेला पुलिस के हवाले कर दिया गया।

कारीआम गौरेला के जंगल में मिली लाश

पाली में पकड़े गए युवकों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने गौरेला थाना क्षेत्र के कारीआम जंगल में एक व्यक्ति की लाश को बरामद किया। दोनों हाथ पीछे बंधे थे। सिर पत्थर से कुचला था। मृतक की पहचान रमेश दास उम्र 45 साल निवासी एनसीएल खडिय़ा कॉलोनी थाना शक्ति नगर जिला सोनभद्र उप्र से की गई।

मध्यप्रदेश सीधी के रहने वाले हैं आरोपी
हत्या के आरोपी युवक मध्यप्रदेश के सीधी जिले के रहने वाले हैं। लूट की मकसद से बोलेरो की बुकिंग कराई गई थी। पुलिस ने पिंकू सिंह चौहान उम्र 24 वर्ष निवासी जनकपुर वार्ड नं 1, सीधी, प्रांशु सिंह चौहान उम्र 24 वर्ष निवासी जनकपुर वार्ड नं 8, सीधी, जय सिंह उर्फ सर्वेश सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी प्रयागराज इलाहाबाद उत्तर प्रदेश को पकड़ा है।


हाथ बांध कर पत्थर से कुचल दिया सिर
पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने सीधी जाने के लिए बोलेरो को बुक किया था। गौरेला के कारीआम जंगल पहुंचने पर आरोपियों ने चालक को रूकने के लिए कहा। चालक ने गाड़ी रोक दिया। आरोपियों ने मिलकर चालक को गाड़ी से खींच कर नीचे उतार दिया। उसे उठाकर जंगल किनारे एक नाला के पास ले गए। आरोपियों ने ड्राइवर को पकड़ लिया। उसके हाथ को पीछे से बांध दिया। पटकर जमीन पर गिर गया। पत्थर से मारकर सिर को कुचल दिया। शव को फेंककर बोलेरो लेकर बेचने के लिए पाली में रहने वाले अपने रिश्तेदार के पास पहुंचे। कबाड़ी जय ने ढाई लाख रुपए में बोलेरो की बिक्री करने का वादा करके तीनों युवकों को पाली बुलाया। यहां ग्राहक तलाश रहे थे कि पुलिस के हत्थे चढ़ गए।