
दीपावली पर दीपों से रोशन हुए घर-आंगन आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान
कोरबा. कार्तिक माह की अमावस्या पर रविवार को दीपावली पर्व धूमधाम से मनाया गया। सुबह से बाजार गुलजार हो गया। देर रात शाम तक लोगाें ने जमकर खरीदारी की। मां लक्ष्मी पूजा की तैयारी में श्रद्धालु दिनभर तैयारी में जुटे रहे।
बाजार में केले झाड़, कमल, गेंदे के फूल, मां लक्ष्मी की प्रतिमा और मालाओं की खूब मांग रही। शाम होते ही घर और प्रतिष्ठानों में दिवाली पर्व पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का प्रारंभ हो गया था, जो देर रात तक में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। परिवार में सुख और समृद्धि की कामना की गई। मां महालक्ष्मी के स्वागत में लोग जमकर आतीशबाजी की गई।
देर रात तक पटाखे छोड़ गए। पटाखों की रंग-बिरंगी रोशनी से सतरंगी आसमान लोगों के लिए आकर्षण केंद्र रहा। सोमवार को भी देर शाम तक पावर हाउस रोड, टीपी नगर, बुधवारी बाजार, घंटाघर चौक, सुभाष चौक, कोसाबाड़ी, मेन रोड से लेकर उप नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र के बाजार गुलजार रहे।
अन्नकूट व गोवर्धन पूजा आज
मंगलवार को अन्नकूट व गोवर्धन पूजा किया जाएगा। घरों में पारंपरिक रूप से पूजा-अर्चना की जाएगी। अनेकों मंदिर में 56 भोग लगाए गए। प्रसाद का वितरण किया गया। बुधवार को भाई-बहन के अटूट प्र्रेम का पर्व भाई दूज मनाया जाएगा। बहन अपने भाईयों के माथे पर तिलक लगाएंगी। भाई के लंबी उम्र की कामना करेंगी और भाई अपनी बहनों को रक्षा का वचन का संकल्प करेंगे। इसे लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है।
छुरीकला में मनाया गया काली महोत्सव
नगर पंचायत छुरीकला के वार्ड क्रमांक 12 के वार्डवासियों के सहयोग से इस बार भी गणेशा तालाब में काली महोत्सव राजपुरोहित अनिल तिवारी के सानिध्य में काली मूर्ति स्थापित कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तीन वर्षों से लगातार वार्ड 12 गणेशा तालाब के समीप मां काली महोत्सव मनाया जा रहा है।
गणेशा तालाब में भव्य पंडाल बनाकर मां काली मूर्ति की स्थापना धनतेरस को राजपुरोहित अनिल तिवारी के द्वारा विधिवत स्थापित की गई। मूर्ति स्थापना के दौरान काफी संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए। राजपुरोहित अनिल तिवारी ने बताया कि काली महोत्सव मनाने का सिलसिला तीन वर्षों से लगातार नगरवासियों के प्रयास व सहयोग से किया जा रहा है।
तीन दिवसीय काली महोत्सव में शामिल होने नगर सहित आसपास क्षेत्र के काली भक्त पूजा आरती में शामिल हुए। वहीं जस गीत गायक मंडलियों द्वारा गायन भजन किया गया।
एकादशी के साथ प्रारंभ होंगे वैवाहिक कार्यक्रम
कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी को तुलसी विवाह के साथ ही वैवाहिक कार्यक्रम की प्रारंभ हो जाएगी। इसके पहले ही वैवाहिक जोड़े के परिवार कार्यक्रम की तैयारी में जुट गए हैं।
Updated on:
14 Nov 2023 11:55 am
Published on:
14 Nov 2023 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
