19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलो तुम्हें घुमा लाता हूं…कहकर बाहर ले गया पति, फिर धारदार हथियार से फोड़ा सिर, कहा- मेरी पत्नी टोनही है

Husband broke wife's head: जिले में एक शख्स ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी के सिर पर हमला कर दिया। आरोपी पति का कहना है कि उसकी पत्नी टोनही है। उसका किसी और से भी संबंध चल रहा है।

2 min read
Google source verification
बांसवाड़ा

,

Husband broke wife's head: जिले में एक शख्स ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी के सिर पर हमला कर दिया। आरोपी पति का कहना है कि उसकी पत्नी टोनही है। उसका किसी और से भी संबंध चल रहा है। आरोपी पति का कहना है कि उसकी पत्नी टोनही है। उसका किसी और से भी संबंध चल रहा है। इस वजह से उसने दिनदहाड़े अपनी पत्नी पर हमला कर दिया। मामला कोरबा जिले के रामपुर चौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, कोरबा जिले के तहत रामपुर चौकी क्षेत्र के बालको इलाके का निवासी रवि वस्त्रकार पेशे से एक पेटी कॉन्ट्रैक्टर है। करीब 10 साल पहले उसने रानू से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से सब कुछ ठीक चल रहा था। तभी इस दौरान दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। रवि अपने पत्नी के चरित्र पर शंका करने लगा था। यहां तक कि उसे इस बात पर भी शक था कि उसकी पत्नी टोनही है। बताया जा रहा है कि शादी के बाद से दोनों के 3 बच्चे हैं।

यह भी पढ़ें: पुलिस ने भाजपा की जांच टीम को रोका, जिला मुख्यालय जाने पर लगाईं पाबंदी तो धरने पर बैठे सांसद, विधायक, देखें VIDEO



पत्नी से कहा, चलो कोरबा घुमाता हूं
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह रवि ने अपनी पत्नी से कहा, चलो कोरबा चलते हैं। तुम्हें घुमा लाता हूं। मुझे वहां ठेकेदार से पैसे भी लेने हैं। फिर दोनों पति पत्नी कोरबा आ गए और घंटाघर ओपन थिएटर के पास बैठ गए। कुछ देर बैठने के बाद युवक ने धारदार हथियार निकाला और पत्नी के सिर पर वर कर दिया। इससे पत्नी दर्द से चिल्लाने लगी। आस-पास के लोग चीखने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंच गए और आरोपी को पकड़ लिया।

भागने की फिराक में था आरोपी
आरोपी भागने की फिराक में था। आसपास के लोगों ने उसे खूब पीटा। लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। रवि की पत्नी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।