8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराबी पति ने पत्नी को मार-मार कर उतारा मौत के घाट, फिर खुद भी झूल गया फांसी के फंदे पर

Korba Murder Case News : घरेलू विवाद पर पति ने पत्नी की घन से मारकर हत्या कर दी।

2 min read
Google source verification
शराबी पति ने पत्नी को मार-मार कर उतारा मौत के घाट, जब आया होश तो फांसी लगाकर कर ली खुदखुशी

शराबी पति ने पत्नी को मार-मार कर उतारा मौत के घाट, जब आया होश तो फांसी लगाकर कर ली खुदखुशी

Korba Murder Case News : घरेलू विवाद पर पति ने पत्नी की घन से मारकर हत्या कर दी। खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया पुलिस ने केस दर्जकर जांच शुरू की है। घटना उरगा थाना क्षेत्र के गांव ढनढनी की है। गांव में पवन लाल बिंझवार (40) अपनी पत्नी सुमति बाई (38) के साथ रहता था। सोमवार की रात पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। (korba news) पवन लाल ने घन से पत्नी सुमति के सिर पर मारा। गंभीर चोट लगने से महिला जमीन पर गिर गई।

यह भी पढ़े : CG Election 2023 : चुनाव के लिए तैयार हुए युवा कांग्रेस, अब डोर-टू-डोर करेंगे संपर्क, पहले दिन 5 घरों में CM बघेल जाएंगे खुद

Korba Murder Case News : थोड़ी देर में सुमति की सांसे उखड़ गई। पवन लाल बिंझवार ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। देर रात उरगा थाना को हत्या की जानकारी हुई। (crime news) मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। महिला के शव को उठाकर मेडिकल कॉलेज की मरच्यूरी में भेज दिया। जांच के लिए देर रात कमरे को सील कर दिया। (korba crime news) मंगलवार सुबह कमरे को खोलकर जांच शुरू की। शव को फंदे से उतारा गया।

यह भी पढ़े : 112 हेल्पलाइन में हर रात करता था अश्लील बातें, कहता था **** ...शिकायत के बाद पकड़ में आया आरोपी

Korba Murder Case News : घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस केस दर्जकर जांच कर रही है। इस बीच मृतक के रिश्तेदारों ने पुलिस को बताया है कि पवन लाल की कोई संतान नहीं है। ग्राम ढनढनी के मकान में पति पत्नी रहते थे। (cg crime news) पवन लाल रोजी मजदूरी का काम करता था। उसे शराब पीने की लत थी। (crime news) इसेे लेकर पति पत्नी के बीच झगड़ा होता था। (cg news) हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि सोमवार की रात पवन लाल ने नशे में पत्नी की हत्या की या किसी अन्य कारण से दोनों के बीच विवाद हुआ।