2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर अवैध कब्जा जारी, मौके का निरीक्षण भी नहीं करते अधिकारी

दो दिन पहले कीर्तन दास के घर में दबिश देकर सहायक वन परिक्षेत्र एलके वर्मा व वन रक्षक ममता बंजारा ने सैंकड़ों नग साजा, सरई, सिलपर का चौखट, खिड़की जब्त किया है

less than 1 minute read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Sep 20, 2018

पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर अवैध कब्जा जारी, मौके का निरीक्षण भी नहीं करते अधिकारी

पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर अवैध कब्जा जारी, मौके का निरीक्षण भी नहीं करते अधिकारी

कोरबा. चैतमा वन परिक्षेत्र का कार्यालय 18 साल बाद भी नहीं बना है। इधर वनों की अंधाधुंध कटाई कर अवैध कब्जा जारी है। इसके बाद भी अधिकारी मौके का निरीक्षण करना तक मुनासिब नहीं समझ रहा है। कार्रवाई में सिर्फ औपचारिका निभा रहे हैं। कटघोरा वन मंडल अंतर्गत चैतमा वन परिक्षेत्र अंतर्गत आश्रित मोहल्ला भरुवामुड़ा में दो दिन पहले कीर्तन दास के घर में दबिश देकर सहायक वन परिक्षेत्र एलके वर्मा व वन रक्षक ममता बंजारा ने सैंकड़ों नग साजा, सरई, सिलपर का चौखट, खिड़की जब्त किया है, लेकिन अधिकारी से सवाल पूछने पर चार नग सिलपर चिरान व चौखट जब्त करने की जानकारी दी गई। इससे स्पष्ट है कि विभाग ने जब्त कार्रवाई की औपचारिता पूरा किया है।

Read More : Breaking News : भाजपा नेता के पुत्र ने आधी रात कार से बाइक चालक को ठोका, एक गंभीर
इधर चैतमा 18 साल पहले कार्यालय बनाने की घोषणा की गई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी है। चैतमा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत 17 वीट एवं चार परिक्षेत्र सहायक पदस्थ है। वे मुख्यालय से नदारद रहते है, और न ही निवास से आवागमन करते हैं, जिससे मौके का फायदा उठाकर वनों की अंधाधुंट कटाई की जा रही है। ग्रामीण वन क्षेत्र में इमारती लकड़ी काट रहे हैं। अवैध बेजा-कब्जा करने में लगे हुए है। वर्तमान में लगभग सैंकड़ों हेक्टेयर भूमि पर कब्जा हो चुका है, लेकिन अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगा। लोग जंगली जानवारों का शिकार कर रहे हैं।

-लकड़ी मालिक बोल रहा है कि लकड़ी उसकी निजी जमीन की है, लेकिन इसकी जांच के पश्चात विधिवत कार्रवाई की जाएगी- एके तिवारी, वन विभाग एसडीओ