
मेंटनेंस के बाद दावे थे ‘उजले’, रात में जरा सी बारिश और हकीकत ‘काली’
एक ओर गर्मी झुलसा रही है तो वहीं बिजली रूला रही है। लोगों का अब धैर्य जवाब देने लगा है। अप्रेल-मई में मेंटनेंस के नाम पर घंटों आपूर्ति बंद रखने के बाद मानसून की आहट से पहले ही व्यवस्था बेपटरी होने लगी है। बिजली विभाग के मैसेज अब लोगों को डराने से लेकर गुस्सा बढ़ाने का काम कर रहे हैं। मैसेज खोलते ही पता चलता है कि शाम को दो घंटे तक आपूर्ति बंद रहेगी। तो तड़के तीन बजे मैसेज आता है कि छह बजे तक आपूर्ति खराबी दूर करने के लिए बंद रखी जाएगी। कोरबा सिटी में ११ केवी के कुल २५ फीडर हैं। फीडर, लाइन, ट्रांसफार्मर से लेकर अन्य तकनीकी खराबी लगातार आ रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि मेंटनेंस में अफसरों ने किस तरह की व्यवस्था दुरस्त की थी?
शहर के प्रमुख फीडरों का इस तरह है हाल
आरएसएस नगर
इस फीडर में १० जून की सुबह साढ़े ११ बजे से लेकर डेढ़ बजे तक दो घंटे तक बिजली गुल थी। इसके बाद १४ जून को तीन बजे से लेकर पांच बजे तक दो घंटे फिर आपूर्ति बाधित थी। भदरापारा
१४ जून को इस फीडर में आई खराबी ने लोगों को घेराव करने पर मजबूर कर दिया था। अलग-अलग क्षेत्रों मेें दो बार दो और तीन घंटे तक आपूर्ति बंद थी। इसके बाद १५ जून को ११ से लेकर एक बजे तक दो घंटे और बिजली बंद थी।
गायत्रीमंदिर
गायत्री मंदिर फीडर १३ जून को दो घंटे, १५ जून को दोपहर में ११ से दो बजे तक बंद रखी गई थी। फिर इसी दिन शाम को साढ़े पांच से साढ़े सात बजे तक आपूर्ति ठप थी। कोसाबाड़ी
११ जून को सुबह आठ से साढ़े १० बजे तक आपूर्ति बंद थी। फिर १४ जून की रात साढ़े तीन बजे से लेकर सुबह छह बजे तक ढाई घंटे तक बिजली बंद रखी गई थी। टीपीनगर
इस फीडर में १४ जून की दोपहर १२ बजे से डेढ़ बजे तक और दोपहर में चार से साढ़ पांच बजे तक आपूर्ति बंद थी। फिर १५ जून को साढ़े पांच से साढ़े सात बजे तक मेंटनेंस के लिए बिजली बंद थी।
परसाभाठा
१४ जून की रात साढ़े तीन से साढ़े पांच बजे तक फिर दोपहर में १२ से दो बजे तक और १५ जून को ११ से लेकर एक बजे तक दो घंटे तक आपूर्ति बाधित थी।
१० मिनट से लेकर आधे घंटे की आउटेज विभाग द्वारा सार्वजनिक नहीं की जाती है। सिर्फ बड़े आउटेज को ही विभाग की ओर से बताया जा रहा है। अगर छोटे आउटेज अपडेट किया जाए तो बिजली बंद के आंकड़े और भी अधिक हो सकते हैं।
दुकानों-वर्कशॉप में काम हो रहा प्रभावित
हर दिन हो रही बिजली की कटौती से टीपीनगर, पावर हाउस रोड, दर्री रोड, पुराना बस स्टेंड, निहारिका, रविशंकर नगर क्षेत्र के दुकानों, शो रूम, आईसक्रीम पार्लर, स्टूडियो, फोटो कॉपी दुकान, एसी-टीवी, फ्रीज की दुकानों, चार पहिया वाहनों के मेंटनेंस से जुड़े वर्कशॉप में पूरी तरह काम ठप है। इसे लेकर व्यापारी वर्ग में बेहद नाराजगी है। ० बड़े आंधी के लिए व्यवस्था बेहद कमजोर
अभी मानसून की दस्तक नहीं हुई है और अभी से व्यवस्था बेपटरी होते जा रही है। स्थिति ये है कि किसी भी दिन अगर एक घंटे तक तेज आंधी आ गई तो कई दिन तक शहर ब्लेकआउट हो जाएगा। १५ मिनट की बारिश को विभाग झेल पाने में नाकाम हो रहा है।
Published on:
17 Jun 2023 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
