
चोरी के 245 लीटर डीजल के साथ एक पकड़ाया
कोरबा. खदान क्षेत्र में कोयला व डीजल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। इसे रोक पाने में प्रबंधन और पुलिस दोनों ही असफल हो रहे हैं। गुरुवार को खदान क्षेत्र में चोरी और मारपीट की घटना की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया। इनमें दीपका, बांकीमोंगरा और सीएसईबी चौकी पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
दीपका खदान से डीजल चोरी कर भाग रहे गिरोह का एक सदस्य पुलिस के हत्थे लगा है जबकि सात अन्य भाग निकले। पुलिस ने आरोपी को २४५ लीटर डीजल के साथ पकड़ा है। बुधवार की रात तीन बजे दीपका खदान के एसईसीएल सुरक्षा प्रभारी द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी एक गिरोह खदान में घुसा हुआ है। इसपर डीएसपी ठाकुर सहित उनकी टीम ने घेराबंदी की गई। जिसपर गिरोह का एक सदस्य तीज राम पटेल को २४५ लीटर डीजल के साथ पकड़ा गया। शेष अन्य आरोपी रात का फायदा उठाते हुए भाग निकले। पुलिस ने तीज राम को गिरफ्तार करते हुए गिरोह के सभी सात लेागों का नाम आरोपी से उगवा लिया है। सभी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है।
एक अन्य मामले में सीएसईबी चौकी अंतर्गत सुनालिया चौक पर पुलिस को देख डीजल चोर चौक के पास ही कार छोड़ भागे। पुलिस ने जब कार के अंदर तलाशी ली तो उसमें पाच जेरिकन में भरा डीजल बरामद किया गया। पुलिस को शक है कि दीपका खदान से डीजल चोरी कर लाया जा रहा था। खदानों से डीजल चोरी कर उपनगरीय क्षेत्रों से अब शहर तक खपाया जा रहा है। इसे खपाने के लिए अब तक गिरोह पिकअप या फिर बोलेरो का सहारा लेते थे। पुलिस को शक ना हो इसके लिए अब कार का भी सहारा लिया जा रहा है। बुधवार की शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि दीपका से कोरबा तक चोरी का डीजल लाया जा रहा है। पुलिस की एक टीम सुनालिया चौक के पास घेराबंदी की तैयारी की गई थी। चौक के पास पहुंचने से पहले ही कार क्रमांक सीजी 12 डी 7503 के अज्ञात चालक ने कार को उसी जगह पर छोड़कर भाग निकला। कार चालक पुलिस की नजर से बच निकला। इधर पुलिस ने जब इस वाहन की तलाशी ली तो उसमें पांच जेरिकन मेंं भरा डीजल बरामद किया गया। कार को सीएसईबी पुलिस ने जब्त कर लिया गया है। वाहन के पंजीयन नंबर के आधार पर कार मालिक का पता लगाया जा रहा है।
कोयला चोरी से मना किया तो चोरों ने गार्ड की जमकर कर दी पिटाई
गुरुवार की सुबह सिंघाली खदान में कोयला चोरी करने आये चोरों को मना करने पर दो युवकों ने सुरक्षा कर्मी की जमकर पिटाई कर दी। घटना की रिपोर्ट बांकीमोंगरा थाना में दर्ज करा दी गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। सिंघाली खदान में गार्ड टीकम दास वैष्णव फिल्टर प्लांट के पास कोलवार्ड में ड्यूटी है। गुरुवार की सुबह धरम सिंह भेजीनारा कोयला चोरी करने के नयत से कोलवार्ड में आया तो गार्ड ने उसे मना किया। इसपर धरम सिंह ने गाली-गलौज करते हुए गार्ड के नाक, मुह,सीना मेेंं मारपीट किया। इससे गार्ड के नाक में चोट पहुंची। यहां तक की गार्ड के कपड़े तक फाड़ दिया। चोरों ने उसका गला दबाने की भी कोशिश की। पुलिस ने मामले में 294, 323, 34, 448, 506 के तहत केस दर्ज किया है।
Published on:
08 Jun 2018 12:18 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
