
एटीएम बूथ व ज्वेलर्स दुकान पर पहुंची पुलिस की टीम, घबराए बैंक के अधिकारी व दुकान संचालक, ये थी वजह...
कोरबा. पुलिस की अलग-अलग टीम ने शुक्रवार को शहर के कई बैंक के ब्रांच, एटीएम बूथ के साथ ज्वेलर्स दुकान पहुंची, जहां पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से जायजा लिया। कुछ जगह गार्ड नहीं तो कुछ जगह सीसीटीवी कैमरे ही बंद मिले। पुलिस ने बैंक अधिकारियों को इसके लिए सख्त हिदायत भी दी।
शहर में बीते कुछ वर्षों में बैंक डकैती के साथ ज्वेलर्स दुकानों में कई अपराध हो चुके हैं। घटना के बाद जांच में यही बात सामने आती है कि प्रबंधन ही सुरक्षा में लापरवाही बरतते हैं। कई जगह गार्ड रखे गए हैं, लेकिन उनके पास पर्याप्त संसाधन नहीं है। तो दूसरी ओर जो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उनकी भी क्वालिटी खराब रहती है।
इस वजह से पुलिस को आरोपियों का सुराग लगाने में परेशानी होती है। शुक्रवार को एसपी के निर्देश पर पुलिस की अलग-अलग टीम शहर में निकली। शहर के बैंक, एटीएम व सराफा दुकानों का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। सुरक्षा इंतजामों में खामी पाए जाने पर पुलिस ने दुकान संचालकों व संबंधित बैंक प्रबंधकों को सख्त हिदायत भी दी। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किए जाने का निर्देश दिया है।
जिला पुलिस ने एटीएम कार्ड क्लोन गिरोह का पर्दाफाश किया था, जिससे स्पष्ट था कि एटीएम बूथों में ही गिरोह सक्रिय रहता है। इसके बाद एसपी जितेन्द्र सिंह मीणा ने बैंक व एटीएम में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की हिदायत दी थी। खासकर बिना गार्ड वाले एटीएम बूथों की जांच करने आदेशित किया गया था।
यहां पहुंची पुलिस की टीम
एसबीआई आरएसएस नगर, सहकारी बैंक, मानिकपुर एसबीआई, एसबीआई एटीएम कोसाबाड़ी, बैंक ऑफ बडौदा, इंडिया ओवरसीज बैंक कोसाबाड़ी, पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम, सुनालिया ज्वेलर्स घंटाघर
एटीएम के आसपास सादे वर्दी में भी गई टीम
एटीएम के आसपास गिरोह लगातार सक्रिय रहते हैं। एटीएम कार्ड बदलने से लेकर क्लोनिंग तक के मामले सामने आ चुके हैं। लिहाजा पुलिस ने अपनी एक टीम कई एटीएम के आसपास सादे वर्दी में लगाई गई, लेकिन कहीं कोई संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस की टीम अब लगातार एटीएम के आसपास गश्त में रहेगी।
-अलग-अलग टीम बनाकर शहर के एटीएम, बैंकों व दुकानों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने गई थी, जहां कमी थी उनको निर्देशित किया गया है। लगातार टीम अब इन जगहों के आसपास मॉनिटरिंग करेगी- जयप्रकाश बढ़ई, एएसपी कोरबा
Published on:
11 Jan 2019 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
