
जोगी का दामन छोड़ कर कांग्रेस में प्रवेश कर लिया
कोरबा. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के युवा जिला अध्यक्ष अखिलेश त्रिपाठी ने समर्थकों के साथ अजीत जोगी का दामन छोड़ कर कांग्रेस में प्रवेश कर लिया है। त्रिपाठी के मुताबिक ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों व महिलाओं के साथ तमाम जोगी समर्थकों ने कांग्रेस प्रवेश किया है।
पूर्व में जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे विनोद तिवारी ने हाल ही में कांग्रेस प्रवेश किया था। तिवारी को कांग्रेस की नयी प्रांतीय कार्यसमिति में महत्वपूर्ण पद दिया गया है। उनकी मौजूदगी में ही अखिलेश ने मंगलवार को कांग्रेस का दामन थामा है। इस दौरान कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल, कांग्रेस शहर अध्यक्ष राज किशोर सहित अन्य कांग्रेसी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर बालको क्षेत्र में सभा का आयोजन किया गया।
जोगी कांग्रेस बीजेपी को जिताने का काम कर रही
जनता कांग्रेस छोड़ कांग्रेस का दामन थामते ही अखिलेश त्रिपाठी ने कहा कि जब हमने जोगी का दामन थामा था। तब ऐसा लगा था कि पार्टी बीजेपी को हराएगी। लेकिन पार्टी पूरी तरह से अपने सिद्धांतों से भटक चुकी है। कथनी और करनी में अंतर आ गया।
-------------
112 के सिपाही ने शराब के नशे में की अभद्रता, लोग क्रुद्ध
कोरबा ञ्च पत्रिका. 10 दिन पहले शुरू हुई डायल 112 के सिपाही द्वारा शराब के नशे में बस्ती के लोगों से अभद्रता की गई। काफी देर तक हंगामे के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। सिपाही की शिकायत लोगों ने अधिकारियों से की है। सोमवार की रात डायल 112 का स्टाफ कृष्णानगर पहुंचा हुआ था। वाहन में सिपाही संजय बर्मन शराब के नशे में स्थानीय लोगों से किसी बात पर उलझ गया। काफी देर तक हंगामा होता रहा। सिपाही के बर्ताव को लेकर लोगों की नाराजगी रही। सूचना पर मानिकपुर पुलिस मौके पर पहुंची। उसके बाद मामला शांत हो सका। पुलिस की हरकत से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
Published on:
19 Sept 2018 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
