
कंवर समाज के सम्मेलन एवं किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। सामाजिक सम्मेलन के जरिए जोगी पार्टी के प्रचार का शंखनाद करेंगे।
कोरबा . जनता कांग्रेस छ ग (जे) सुप्रीमो अजीत जोगी 28 फरवरी को पाली तानाखार विधानसभा के बतरा ग्राम में आयोजित कंवर समाज के सम्मेलन एवं किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। सामाजिक सम्मेलन के जरिए जोगी पार्टी के प्रचार का शंखनाद करेंगे।
28 फरवरी को अजीत जोगी हेलीकॉप्टर से हाई स्कूल बतरा के खेल मैदान में दोपहर एक बजे आएंगे। पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि पाली तानाखार विधानसभा यह अब तक का सबसे बड़ा राजनैतिक कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के जरिए चुनावी वर्ष में पार्टी पाली तानाखार विधानसभा के लिए अपने संभावित प्रत्याशी से लोगों को रूबरू कराएगी।
बुधवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए पार्टी के सदस्य तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे है। अभी तक पाली तानाखार विधानसभा सीट पर कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बीच त्रिकोणिय मुकाबला रहा है। कई कार कोशिश करने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी पाली तानाखार को जीत नहीं सकी है। जनता कांग्रेस के गठन से जोगी समर्थक उत्साहित हैं। वे पाली तानाखार क्षेत्र में पार्टी की जनाधार को मजबूत करने में लगे हैं।
--------------
होली से पहले वेतन देने की मांग
कोरबा. छत्तीसगढ़ व्याख्याता पंचायत संघ के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार खुंटे ने शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय संवर्ग के कर्मचारियों को होली के पूर्व वेतन भुगतान करने की मांग की है। पंचायत एवं नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षक शहर से लेकर जिले के सुदूर अंचलों तक अपनी सेवा दे रहे हैं । कई बार महत्वपूर्ण त्योहारों के समय भी वेतन नहीं मिलने से अपने परिवार के साथ खुशियां नहीं मना पाते, जिससे निराशा होती है । इसे देखते हुए व्याख्याता पंचायत संघ के जिलाध्यक्ष खुंटे ने होली पूर्व वेतन भुगतान करने जिलाधीश कोरबा को संज्ञान लेने निवेदन किया है। साथ ही उदासीनता बरतने वाले आहरण एवं संवितरण अधिकारियों पर कारवाई करने की मांग की है ।
Published on:
26 Feb 2018 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
