
Breaking: कोरोना का हॉटस्पॉट बना कटघोरा, एक दिन में सात नए मामले सामने आने से मचा हड़कंप
कोरबा. कोरबा जिले के नगर पालिका परिषद कटघोरा प्रदेश में कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है। एक ही दिन में सात नए मामले सामने आए हैं। इसमें पांच पुरुष व दो महिलाएं हैं। सभी कटघोरा के पुरानी बस्ती के निवासी हैं और तबलीगी जमात को मानने वाले हैं।
Read More: जमातियों से सीधा सम्पर्क करने वाले 52 लोगों की फिर हुई सैंपलिंग, कटघोरा में 234 परिवार किए गए होम क्वारेंटाइन
प्रारंभिक तौर पर जानकारी मिली है कि कोरोना पॉजीटिव के सातों मरीज तबलीगी जमात से जुड़े किशोर के संपर्क में थे। यहां बता देना आवश्यक है कि किशोर भी कोरोना पॉजीटिव है और उसका इलाज रायपुर के एम्स में चल रहा है। अभी तक कटघोरा में कोरोना के आठ मामले सामने आ चुके हैं। सभी मुस्लिम धर्मावलंबी हैं। बुधवार की रात भी 44 साल के एक व्यक्ति के कोरोना पाँजीटिव की पुष्टि रायपुर एम्स ने की थी। देर रात लगभग दो बजे पीडि़त को कटघोरा से एम्स के लिए रवाना किया गया था।
Published on:
09 Apr 2020 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
