
बिल की टैरिफ दिल्ली की तुलना में छत्तीसगढ़ में काफी अधिक
कोरबा. छत्तीसगढ़ में बनाई हुई बिजली को दिल्ली खरीदती है उसके बाद भी बिल की टैरिफ दिल्ली की तुलना में छत्तीसगढ़ में काफी अधिक है। इतने अधिक बिजली बिल से छत्तीसगढ़ की जनता बेहद नाखुश है। बिजली खरीदी बिक्री में बहुत कुछ गड़बड़ चल रहा है।
आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश चुनाव प्रभारी व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के विशेष सलाहकार राकेश सिन्हा ने रविवार को मीडिया से चर्चा के दौरान उक्त बातें कहीं। सिन्हा ने कहा कि जिन भी विधानसभा में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो चुकी है। उनको काम दिया गया है। इसे देखने के लिए वे सभी विधानसभा में पहुंच रहे हैं।
सिन्हा ने कहा कि कोरबा जिले में स्थानीय मुदद्े प्रदूषण का बढ़ा हुआ स्तर, रेल यात्री सुविधा, रोजगार, भूविस्थपितों सहित अन्य समस्याओं पर कार्यकर्ताओं ने उनको जानकारी दी है। जिस पर हम आने वाले दिनों में लड़ाई लडेंगे। सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में आप पार्टी को लेकर लोगों का मूड सार्थक दिख रहा है। भाजपा सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है। कांग्रेस पार्टी 15 साल में बीजेपी को नहीं हटा सकी। सिन्हा ने कहा कि प्रदेश का गरीब तपका जो कि पूर्ण रूप से सरकार पर निर्भर रहती है उन लोगों के लिए सरकार काम नहीं कर रही है। वर्तमान में दोनों बड़ी पार्टियां कॉरपोरेट पार्टी है। सिन्हा ने बताया कि अब तक 62 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जा चुकी है।
--------------------
आधे शहर में 9 घंटे बिजली गुल, आक्रोशित लोगों ने रात में तुलसीनगर सबस्टेशन घेरा
कोरबा. शनिवार की शाम सात बजे तेज अंधड़ व बारिश के बाद गुल हुई बिजली रात तीन बजे के बाद लौटी। रात भर बिजली गुल होने से शहरवासियों का गुस्सा भड़क गया। आक्रोशित लोगों ने तुलसीनगर सबस्टेशन का घेराव कर दिया। वितरण विभाग के अधिकारियों को पुलिस बुलानी पड़ी।
तब जाकर मरम्मत कार्य हो सका। दो घंटे की तेज हवा और बारिश के बाद शहर के आधा दर्जन सबस्टेशन में फॉल्ट आ गया। तो कुछ जगह पेड़ व खंभे गिरने से बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। इसका सबसे अधिक असर कोरबा शहर में पड़ा।
Published on:
11 Jun 2018 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
