कोरबा. खमरछठ त्योहार को लेकर लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी है। बाजार में खमरछट चावल, पत्तल, दोना, महुआ, चुकिया सहित पूजा-पाठ की दुकानें सजाई गई है। इस दिन महिलाएं उपवास रहकर अपने बच्चों की लंबी उम्र की कामना करेंगे। खमरछठ का त्योहार एक सितंबर को मनाया जाएगा।