18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंगल से किंग कोबरा को घर लाने वाले युवक के खिलाफ कल दर्ज हो सकता है केस

जिस जंगल से पकड़ा गया था किंग कोबरा, वहां के ग्रामीणों का दर्ज किया गया बयान

less than 1 minute read
Google source verification
जिस जंगल से पकड़ा गया था किंग कोबरा, वहां के ग्रामीणों का दर्ज किया गया बयान

जंगल से किंग कोबरा को घर लाने वाले युवक के खिलाफ कल दर्ज हो सकता है केस

कोरबा. जंगल से किंग कोबरा को पकडक़र घर लाने वाले युवक के खिलाफ वन विभाग मंगलवार को केस दर्ज कर सकता है। जिस जंगल से किंग कोबरा को ग्रामीणों के सामने पकड़ा गया था। उन ग्रामीणों का बयान सोमवार को दर्ज किया गया।
पांच दिन पहले बताती के जंगल से अविनाश यादव ने किंग कोबरा को पकड़ा था। किंग कोबरा को पकडक़र अविनाश से उसे घर ले आया था। किंग कोबरा चोटिल था। सांप को पकडऩे के बाद वन विभाग को सूचना तक नहीं दी गई थी। सांप को घर पर रखने के बाद वन विभाग को शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर वन अमले ने अविनाश यादव के सीएसईबी कॉलोनी स्थित मकान में सर्च वारंट लेकर तलाशी करने पहुंची थी। जहां किंग कोबरा को वन विभाग ने अपने कब्जे में लिया गया था। इस मामले ने तुल पकड़ लिया था। वन विभाग के खिलाफ सोशल मीडिया में कई प्रकार की प्रतिक्रिया भी देखने को मिली थी। लेकिन वन्य प्राणी अधिनियम की लापरवाही अविनाश यादव पर भारी पड़ गई। वन विभाग का कहना है कि अविनाश को किसी घर या दूसरे परिसर में घुसने वाले सांप को ही पकडऩे का अधिकार था। जंगल से वह किसी भी वन्य जीव को नहीं पकड़ सकता। अविनाश ने किंग कोबरा को पकडक़र अपने घर पर रख लिया था। जो कि वन्य प्राणी अधिनियम का उल्लघंन था। इसी के आधार पर अब अविनाश के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को वन विभाग ने बताती के ग्रामीणों का बयान दर्ज किया। जिसमें ग्रामीणों ने अपने सामने किंग कोबरा को पकडऩे का बयान दिया है। अब इस बयान के बाद मंगलवार को अविनाश के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम१९७२ के तहत केस दर्ज किया जा सकता है।