
पंचवटी में कार्यशाला का आयोजन
कोरबा . रविवार को पंचवटी में कार्यशाला का आयोजन कर शून्य छाया दिवस (जीरो शेडो डे) पर चर्चा की गयी। विज्ञानसभा के विशेषज्ञों ने बोर्ड पर चित्रों के माध्यम से यह खास दिवस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसके होने के कारणों को बताया और यह जानकारी दी इस दिन को लेकर विज्ञान के क्षेत्र में उत्सुकता क्यों रहती है।
इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित डॉ.नम्रता शर्मा, फिजिक्स लेक्चरर कामता जायसवाल, डॉ. सोना, प्राचार्य डॉ.फरहाना अली, विवेक लांडे, निधि सिंह, दिनेश के अलावा विज्ञान सभा के सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित थे। विज्ञान सभा के सदस्यों ने प्रयोग करके शून्य छाया दिवस पर प्रयोग करके दिखाया। सभी ने इस आयोजन के देखा अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
साल में दो बार आता है ऐसा दिन
यह कोई मैजिक घटना नहीं है बल्कि एक खगोलीय घटना है। यह एक ऐसा खास दिवस है ,जिस दिन मध्याह्न के वक्त किसी भी खड़ी वस्तु की छाया ठीक उसके तल में होती है,जिस कारण हम उसे देख नहीं पाते हैं। हर एक साल में ऐसा दिन दो बार आता है।
शून्य छाया दिवस की घटना कर्क रेखा और मकर रेखा के बीच ही घटित होती है। इस दौरान भूमध्य रेखा के कर्क रेखा के बीच कुछ स्थानों पर सूर्य की किरणें सीधी पड़ती है जिस कारण वहां के लंबवत खड़ी किसी चीज की परछायी नहीं बनती है। परछायी न बनने की घटनाक्रम को खगोल विज्ञानी जीरो शेडो डे या शून्य छाया दिवस कहते हैं। इस दिवस को लेकर काफी उत्सुकता रहती है।
--------------
बिजली कंपनी में आंदोलन जारी
कोरबा. ठेका और नियमित मजदूरों के विभिन्न समस्याओं को लेकर बिजली कर्मचारी महासंघ का आंदोलन जारी है। श्रमिकों ने कोरबा पश्चिम संयंत्र के गेट पर धरना प्रदर्शन किया। मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। मांग पूरा होने तक आंदोलन जारी रखने की बात दोहराई है।
Published on:
28 May 2018 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
