अप्पू गार्डन के सामने खाली पड़े स्थान को अब पार्किंग और काफी प्वाइंट के रूप में विकसित करने की तैयारी है। दो मंजिला भवन में नीचे पार्किंग और ऊपरी तल में काफी प्वाइंट बनेगा। प्रवेश द्वार को ट्रेन और टिकट घर को पाइनएपल का आकार दिया जाएगा। इसके लिए दो करेाड़ रुपए का प्रस्ताव बनाया गया है। इसकी स्वीकृति पहले ही विभागीय मंत्री से मिल चुकी है।