पिछली बैठक में भी चर्चा यहां तक हुई थी। सोमवार को आयोजित बैठक में पुराने प्रस्ताव पर चर्चा केंद्रीत रही। प्रबंधन अर्थिक मंदी की जानकारी देकर अधिक की बढ़ोतरी के लिए असमर्थता जाहिर करती रही। नहीं मानने पर तीसरे पक्ष की मदद लेने की बात कही गई। श्रमिक संगठन 25 प्रतिशत की वेतन बढ़ोतरी से कम में वेज रिवीजन करने को तैयार नहीं थे। अंत में दोनों पक्षों के अड़ जाने से बैठक बेनतीजा समाप्त हो गई।