17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्री बॅराज के पास निगम बनाएगा रिवर प्वाइंट व्यू

दर्री बॅराज पुल के पास नगर निगम रिवर प्वाइंट व्यूह बनाने की तैयारी में है। रायपुर के मरीन ड्राइव की तर्ज पर इसे विकसित करने का प्रस्ताव बनाकर शासन को नगर निगम ने भेजा है।

2 min read
Google source verification

image

Piyushkant Chaturvedi

Jul 15, 2016

River View Point

Drri barrage will create the corporation River View Point

कोरबा.
दर्री बॅराज पुल के पास नगर निगम रिवर प्वाइंट व्यूह बनाने की तैयारी में है। रायपुर के मरीन ड्राइव की तर्ज पर इसे विकसित करने का प्रस्ताव बनाकर शासन को नगर निगम ने भेजा है। अगर इसकी स्वीकृति मिलती है तो बहुत जल्द दर्री बरॉज के आसपास लोगों को सुकुन के दो पल बीताने सबसे उपयुक्त जगह मिल सकता है।


शहर से लगे हुए दर्री बरॉज में साल भर पानी रहता है। दर्री बॅराज पुल के पास अमुमन हर समय लोग किनारे खड़े होकर इसका नजारा देखते रहते हैं। उपयुक्त जगह नहीं मिलने के कारण लोग जान खतरे में लेकर पुल की रेलिंग के पास खड़े रहते हैं। इसमें कई बार हादसा भी हो चुका है। इसके आलावा बारिश के मौसम में जब भी बरॉज से गेट खोला जाता है तो यहां का नजारा लेने के लिए अधिक संख्या में शहरवासी यहां पहुंचते हैं।


इससे जाम की भी स्थिति निर्मित हो जाती है। काफी अर्से से निगम द्वारा यहां पर रिवर प्वाइंट व्यूह के आलावा अन्य विकास कार्य के लिए प्रस्ताव बनाया गया था। लेकिन हर बार किन्ही तकनीकी कारणों के कारण शासन से इसकी स्वीकृति नहीं मिल सकी थी। लिहाजा इस बार निगम ने सारे तकनीकी पहलूओं को ध्यान में रखकर प्रस्ताव बनाकर भेजा है। ऐेसे में कयास लगाए जा रहें हैं कि अनुमति मिल जाएगी।


एक और पुल बनने के बाद लगेंगे चार चांद

दर्री बॅराज के सामान्तर पुल बनाने का काम शुरू हो चुका है। जो कि भवानी मंदिर के पास सीधे जुड़ेगा। इस पुल के बनने के बाद बरॉज वाले पुल पर भारी वाहनों के परिवहन पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी जाएगी। ऐसे में दर्री बरॉज के पास सिर्फ दो पहिया व चार पहिया वाहन भी गुजर सकेंगे। दो-दो पुल और चारों और संयंत्र की लाइटिंग और नदी का व्यू देखने का बेहतरीन नजारा होगा।

ये भी पढ़ें

image