शहर से लगे हुए दर्री बरॉज में साल भर पानी रहता है। दर्री बॅराज पुल के पास अमुमन हर समय लोग किनारे खड़े होकर इसका नजारा देखते रहते हैं। उपयुक्त जगह नहीं मिलने के कारण लोग जान खतरे में लेकर पुल की रेलिंग के पास खड़े रहते हैं। इसमें कई बार हादसा भी हो चुका है। इसके आलावा बारिश के मौसम में जब भी बरॉज से गेट खोला जाता है तो यहां का नजारा लेने के लिए अधिक संख्या में शहरवासी यहां पहुंचते हैं।