Korba Transport nagar Fire : कोरबा जिले के ट्रांसपोर्ट नगर में आज भयानक आग लग गई है। कांप्लेक्स में बने बैंक, इलेक्ट्रॉनिक, स्टेशनरी समेत एक दर्जन दुकानों में भीषण आग लगी है। वहीं बैंक एलआईसी ऑफिस समेत ऊपर के कांप्लेक्स में कई लोगों के अंदर फंसे होने की जानकारी है, जिन्हें बाहर निकालने की कोशिक की जा रही है। जानकारी के अनुसार तीन लोगों की जिन्दा जल कर मौत हो गई है । दमखल की गाड़ियां मौके आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहीं हैं