29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला से सेक्स कर बनाया विडियो, फिर दोस्तों से भी कराया यौन शोषण

घटना रायगढ़ की महिला की है जबकि युवक कोरबा के कटघोरा का निवासी है। आनलाइन पत्रिका की टीम ने इस जब घटना के बारे में विस्तार से जांच पड़ताल की तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आयी

2 min read
Google source verification

image

Piyushkant Chaturvedi

Oct 04, 2016

live video clips with friends was filled sleeping

maintain sexual relations with a girl, live video clips with friends was filled sleeping

ब्लैकमेलर को कोरबा से पुलिस ने पकड़ा

कोरबा/रायगढ़.
पहले मदद करने की आड़ में दोस्ती की। किराए का मकान दिलाकर धीरे-धीरे घर आना-जाना शुरू किया और फिर एक दिन लालच देकर शारीरि संबंध बना लिए। इतना ही नहीं संबंध बनाने के वक्त वीडियो क्लिपिंग भी तैयार कर ली और फि र महिला को ब्लैकमेल करते हुए उससे 30 हजार रुपए भी ठग लिए। उसे अपने दोस्त के साथ हमबिस्तर होने के लिए मजबूर किया।


घटना रायगढ़ की महिला की है जबकि युवक कोरबा के कटघोरा का निवासी है। आनलाइन पत्रिका की टीम ने इस जब घटना के बारे में विस्तार से जांच पड़ताल की तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आयी कि किस प्रकार मदद करने के नाम पर महिला से सहानुभूति दिखायी। घटना की शुरुआत एक महिला से होती है जो रायगढ़ निवासी है। उसने बताया कि उसके साथ शारीरिक संबंध बना कर एक युवक ने वीडियो क्लिपिंग तैयार कर ली और फिर क्लिपिंग सार्वजनिक कर देने का भय दिखाकर कई-कई महीनों तक ब्लैकमेल किया। क्लिप सार्वजनिक न करने के नाम पर हजारों रुपए ऐंठ लिया। इसके बाद भी जब जी नहीं भरा तो उसने महिला का दोस्तों से शोषण कराने लगा। आखिर पीडि़ता ने मामले की शिकायत रायगढ़ कोतवाली में की।


पत्रिका ने पीडि़ता द्वारा पुलिस को दी गयी शिकायत के आधार पर मामले की तहकीकात की। जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय इस महिला का विवाह 10 वर्ष पूर्व कोरबा निवासी विजय कवंर से हुआ था। शादी के बाद एक साल तक पति-पत्नी के रूप में रहे लेकिन इसके बाद पति ने उसे छोड़ दिया जबकि इस दौरान पीडि़ता गर्भवती थी लेकिन तब परिजनों ने भी मदद नहीं की। महिला बेहद परेशान थी। इस बीच उसकी मदद करने के नाम पर कटघोरा निवासी रुपेंद्र सोनी आगे आया। इस युवक ने महिला को एक किराए के मकान में रखा। कुछ दिन तो मदद की लेकिन इसके बाद उसकी नीयत डोल गयी। फिर आए दिन रूपेन्द्र मालाकार महिला से शारीरिक संबंध बनाने लगा और एक दिन तो हद हो गयी जब उसने आपत्तिजनक विडियो क्लिपिंग भी तैयार कर ली।


अब रूपेन्द्र मालाकार महिला को पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में ले चुका था। वह बीच-बीच में धमकी भी देता कि अगर उसने कहे के अनुसार बात नहीं मानी तो इस वीडियो को सार्वजनिक कर दूंगा। भय दिखाकर युवक ने साथी बंटी के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। इसके बाद लगातार रुपेंद्र्र मालाकार महिला को ब्लैकमेल कर रुपए की मांग करने लगा।


लोकलाज के भय से महिला करीब 30000 रुपए उन्हें दे चुकी थी। इसके बाद निंरतर युवकों के द्वारा रुपए रुपए की मांग की जा रही थी। इससे तंग आकर महिला उस समय कटघोरा छोड़कर रायगढ़ आ गई और यहां के एक युवक के साथ विवाह कर ली। जब इसकी जानकारी कुछ माह पूर्व रूपेन्द्र को लगी, तो वह रायगढ़ आकर उसे फिर से ब्लैकमेल करने लगा। ऐसे परेशान होकर महिला ने मामले की शिकायत कोतवाली थाना में की थी। पीडि़ता की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस कोरबा कटघोरा पहुंची और रूपेन्द्र को पकड़ लिया।

Story Loader