लोकलाज के भय से महिला करीब 30000 रुपए उन्हें दे चुकी थी। इसके बाद निंरतर युवकों के द्वारा रुपए रुपए की मांग की जा रही थी। इससे तंग आकर महिला उस समय कटघोरा छोड़कर रायगढ़ आ गई और यहां के एक युवक के साथ विवाह कर ली। जब इसकी जानकारी कुछ माह पूर्व रूपेन्द्र को लगी, तो वह रायगढ़ आकर उसे फिर से ब्लैकमेल करने लगा। ऐसे परेशान होकर महिला ने मामले की शिकायत कोतवाली थाना में की थी। पीडि़ता की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस कोरबा कटघोरा पहुंची और रूपेन्द्र को पकड़ लिया।