7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Korba News: न्यू कोरबा हॉस्पिटल में दांतों का मुफ्त इलाज, 14 सितम्बर तक लगेगा डेंटल हेल्थ फ्री चेकअप कैंप

Korba News: कोरबा जिले न्यू कोरबा हॉस्पिटल में 14 सितंबर तक डेंटल हेल्थ फ्री चेकअप कैंप आयोजित किया जा रहा है। इस कैंप में दांतों से जुड़ी समस्याओं के प्रति जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।

2 min read
Google source verification
korba hospital

Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले न्यू कोरबा हॉस्पिटल में 14 सितंबर तक डेंटल हेल्थ फ्री चेकअप कैंप आयोजित किया जा रहा है। इस कैंप में दांतों से जुड़ी समस्याओं के प्रति जागरुकता अभियान चलाया जाएगा और लोगों को दांतों के डेंचर, अन्य सभी परेशानियों के समाधान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।\

यह भी पढ़ें: Korba News: बिजली, पानी की समस्या को लेकर भड़के विधायक तुलेश्वर, अफसरों को लगाई फटकार

Korba News: 14 सितम्बर तक किया गया है डेंटल हेल्थ फ्री चेकउप शुरू

दांतों की समस्या व इलाज को लेकर लोगों में कई गलत धारणाएं होती हैं। इन धारणाओं के कारण कई लोग दांतों या मुंह की कोई समस्या हो तो घरेलू इलाज को पहल देते हैं , जो कि कई बार ही नहीं अक्सर, खतरनाक होता है। ऐसे में लोगों को गलत इलाज के खतरों से जागरूक करवाना समय की जरूरत है और इस जागरूकता में सहयोग करना न्यू कोरबा हॉस्पिटल कर रहा है। अस्पताल में 14 सितम्बर तक डेंटल हेल्थ फ्री चेकउप शुरू किया गया है।

न्यू कोरबा हॉस्पिटल द्वारा डेंटल क्लिनिक में आने वाले लोगों को दांतों से जुड़ी समस्याओं के प्रति जागरूक किया जाएगा वहीं स्केलिंग में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। डेंटल क्लिनिक में लोगों को दांतों के डेंचर, अन्य सभी परेशानियों के भी समाधान भी सुविधा उपलब्ध है। न्यू कोरबा हॉस्पिटल के ग्रुप डायरेक्टर डॉ. एस. चंदानी ने बताया कि इस प्रोग्राम का उद्देश्य इलाज करवाने आए मरीजों को दांतों से जुड़े तथ्यों से जागरूक करवाना है और गलत धारणाओं का निवारण करना है। अस्पताल में डेंटल क्लिनिक की स्थापना अलग से की गई है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी ब्रांच में दांतों का चेकअप कैंप आयोजित किए जाएंगे।


बड़ी खबरें

View All

कोरबा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग