
Chhattisgarh News: कोरबा के राताखार स्थित नहर तट में नहाने गया युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। इस घटना के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी ली और लापता युवक की तलाश में जुटी लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी युवक का पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस की टीम संजय नगर सीतामढ़ी उरगा मुख्य मार्ग नहर किनारे बस्ती और गांव में आसपास मुनादी कराकर तलाश में जुटी।
बताया जा रहा है कि झारखंड निवासी शमशाद अली (उम्र 26 वर्ष) राताखार बस्ती में रहता है। सोमवार को नहाने के लिए नहर गया था। नहाने के लिए उसने नहर के ऊपर कपड़ा चप्पल और अन्य सामान रखा। इसके बाद वह जैसे ही नहर में उतरा पानी के तेज बहाव में बह गया। उसने अपने बचाव के लिए आवाज भी लगाई। आवाज सुनकर आसपास के लोगाें ने शमशाद अली को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहे। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका और लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस गोताखारों की मदद से युवक की तालाश में जुटी हुई है। इसके लिए नहर का पानी भी कम किया गया, लेकिन युवक नहीं मिला। बताया जा रहा है कि शमशाद मजदूरी का काम करता है।
Published on:
18 Apr 2024 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
