31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब कटघोरा के युकाइंयों व सरपंचों ने छोड़ा कांग्रेस का साथ

सोमवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस अध्यक्ष सहित पंच, सरपंच, जनपद सदस्यों सहित कुछ पूर्व सरपंचो ने भी कांग्रेस से इस्तीफा देकर पूर्व सीएम जोगी के प्रति अपनी निष्ठा जाहिर की है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Piyushkant Chaturvedi

Jun 27, 2016

village heads of the left Congress

Now Katghora Yukainyon and village heads of the left Congress

कोरबा
. जिले में युवा कांग्रेसियों और ग्रामीण जनप्रतिनिधियों का कांग्रेस से इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है। सोमवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस अध्यक्ष सहित पंच, सरपंच, जनपद सदस्यों सहित कुछ पूर्व सरपंचो ने भी कांग्रेस से इस्तीफा देकर पूर्व सीएम जोगी के प्रति अपनी निष्ठा जाहिर की है। तो दूसरी तरफ पूर्व सांसद और केन्द्रीय राज्य मंत्री चरण दास महंत ने कहा कि जोगी समर्थक पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेसियों को बरगला रहे हैं।


कटघोरा विधानसभा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल शुक्ला, बोइदा से जनपद सदस्य कौशल, रेंकी की जनपद सदस्य बृहस्पति बाई, राल सरपंच संतोष सिंह के साथ कुल 52 निर्वाचित व पूर्व में सरपंच जनपद सदस्य रहे चुके पदाधिकारियों ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इनके अलावा इंटक के युवा अध्यक्ष, एनसएयूआई के पदाधिकारी, छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने भी सामूहिक तौरपर इस्तीफा पर इस्तीफा दे दिया है।


प्रेस वार्ता में जोगी गुट के प्रमुख नेता पवन अग्रवाल के साथ ही दीप नारायण सोनी भी उपस्थित थे। पवन ने इस अवसर पर बताया कि आने वाले तीन महीने के भीतर जिले में जोगी की नई पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) की जिला कार्यकारिणी का विधिवत गठन कर लिया जाएगा। जिला स्तर एक समिति भी बनेगी। आज कुल कटघोरा विधानसभा से 52 प्रमुख चेहरों ने इस्तीफा दिया है। आने वाले समय में व्यापक तौर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।प्रेस वार्ता में दीप नारायण सेानी ने कहा कि जोगी की नई पार्टी के छात्र संगठन का भी गठन किया जाएगी। छात्र राजनिति में भी सक्रियता रहेगी

ये भी पढ़ें

image