कटघोरा विधानसभा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल शुक्ला, बोइदा से जनपद सदस्य कौशल, रेंकी की जनपद सदस्य बृहस्पति बाई, राल सरपंच संतोष सिंह के साथ कुल 52 निर्वाचित व पूर्व में सरपंच जनपद सदस्य रहे चुके पदाधिकारियों ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इनके अलावा इंटक के युवा अध्यक्ष, एनसएयूआई के पदाधिकारी, छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने भी सामूहिक तौरपर इस्तीफा पर इस्तीफा दे दिया है।