आईटीआई कोरबा और जिला रोजगार कार्यालय द्वारा शनिवार को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में आईटीइआई मैकेनिकल ट्रेड से संबंधित सभी छात्र शामिल हुए। जॉब के लिए 50 किलोग्राम वजन व आयु 18 से 25 के मध्य होने की बाध्यता के साथ ही संबंधित ट्रेड में पास होने का वर्ष 2013, 14, या 15 की अर्हता मांगी गई थी। इस मौके पर यहां आईटीआई के प्राचार्य अख्तर अब्बास भी मौजूद थे।