कोरबा के दीपका गेवरा में काम करने वाले कर्मचारियों को भी झांसे में लिया। पैसा रिफंड पाने के लिए लोगों ने सूर्यकांत को अपना फार्म- 16 उपलब्ध कराया। सूर्यकांत ने फार्म सीमांचल तक पहुंचा। सीमांचल ने फार्म-16 में काटछांट किया। कर्मचारियों की आय को वास्तविक आय से कम बताकर आयकर से टैक्स रिफंड कराया।