सीएसईबी चौकी अंतर्गत बुधवारी का मामला है। यहां रहने वाली 17 और 15 वर्षीय सगी बहन 16 नवंबर की सुबह 9 बजे दोनों एक साथ घर से निकली थी। जानकारी के मुताबिक घर से 35 सौ रुपए लेकर निजामुद्दीन एक्सप्रेस से दिल्ली चली गई थी। किशोरियों की मां की तबियत खराब हैै। जिसके बाद उस दिन दोनों वापस घर नहीं लौटी। सगी बहनों के घर नहीं लौटने पर परिजनों को उनकी चिंता होने लगी। पालक उस दिन देर रात तक उन दोनों के आने का इंतजार करते रहे। अगले दिन 17 नवंबर को दिन भर परिजनों द्वारा उन दोनों की सहेलियों एवं नाते रिश्ते के ठिकानों में उनकी पतासाजी की गई।