
लॉकडाउन थ्री : सिर्फ सरकारी दफ्तर और शराब दुकानें ही खुलेंगे, ओरेंज जोन का नहीं मिलेगा लाभ
कोरबा. सोमवार से सरकारी दफ्तर के साथ-साथ सिर्फ शराब दुकानें ही खुलेंगी। ओरेंज जोन का लाभ शहरवासियों को नहीं मिलेगा। किसी प्रकार की अन्य रियायतें नहीं मिलेगी। जिन दुकानों को अब तक छूट मिली हुई है सिर्फ उनका ही संचालन यथावत रहेगा। सोशल मीडिया में बीते दो दिनों से लोग वायरल कर रहे हैं कि सेलून की दुकानें, कपड़े दुकानों के साथ जो पाबंदियां लगी हुई उसमें लॉकडाउन थ्री में बड़ी राहत मिल जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है ऐसी कोई राहत नहीं मिलेगी। जिन व्यवसाय को अभी छूट मिली हुई है। वे अपने निर्धारित समय के अनुसार ही खुलेंगे और बंद होंगे।
सोमवार से जिन सेवाओं की शुरुआत होगी उसमें सभी सरकारी दफ्तर खुलेंगे। इसके लिए शासन द्वारा कई गाइडलाइन जारी की गई है उसका भी पालन करना होगा। इसके अलावा अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों का संचालन होगा। दुकानों के अलावा बार या फिर रेस्टोरेंट का संचालन शुरु नहीं होगा। बसें और ऑटो का संचालन भी पूरी तरह से बंद रहेगा।
आदेश जारी होते ही सैनेटाइजेशन का काम हुआ शुरु
शनिवार की शाम को ही सभी कलेक्टरों को आदेश जारी कर जिले के सभी सरकारी दफ्तरों की साफ-सफाई और सैनेटाइजेशन करने कहा गया था। रविवार की सुबह से जिले के मुख्यालय के कार्यालय में यह दौर चलता रहा। कलेक्ट्रोरेट, जिला पंचायत, नगर निगम समेत कई प्रमुख कार्यालयों में साफ-सफाई कर सेनेटाइज किया गया।
आज तैयार होगा रोस्टर
कार्यालयों में पदस्थ कर्मियों के लिए रोस्टर लागू होगा। इसका काम देर शाम अधिकारियों ने घर से ही शुरु कर दिया था। कार्यालयों में एक तिहाई ही उपस्थिति रहेगी। हर दिन रोस्टर बनाकर काम लिया जाएगा। जिन कार्यालयों में कर्मियों की संख्या अधिक है जैसे नगर निगम व कलेक्टोरेट में सबसे अधिक कर्मचारी कार्यरत है। इसलिए इन जगहों पर ज्यादा माथापच्ची करनी होगी। आवश्यक कार्य के लिए जा सकेंगे। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि कम से कम ही बाहरी लोग कार्यालयों में कर्मियों से मुलाकात कर सकेंगे। बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई भी हो सकती है। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा। कार्यालय के बाहर एक शिकायत पेटी लगी होगी।
शराब दुकानों के बाहर तैयारी पूरी
लगभग 40 दिन बाद सोमवार से शराब की दुकानें खुल जाएंगी। दुकानों के बाहर भीड़ की संभावना को देखते हुए तैयारी की गई है। दुकान के बाहर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा। मास्क लगाना होगा। वरना शराब खरीदने से पहले प्रशासन की टीम जुर्माना भी ठोंक सकती है। पुलिस की टीमें भी लगाई जाएगी। ताकि किसी तरह की विवाद की स्थिति ना बने।
Published on:
03 May 2020 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
